अपडेटेड 27 January 2024 at 10:37 IST

Fighter BO Day 2: दूसरे दिन बजा 'फाइटर' का डंका, कर डाला इतने करोड़ का धांसू कारोबार

Fighter Box Office Collection Day 1: फिल्म 'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने दूसरे दिन खूब नोट छापे हैं।

Follow :  
×

Share


फिल्म 'फाइटर' | Image: imdb

Fighter Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को लम्बे इंतजार के बाद सिनेमाघरों पर रिलीज हुई। ये एक एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह था। फिल्म को लेकर फैंस के बीच बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए लग रहा था कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई करेगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।

हालांकि, फिल्म ने अपने सेकेंड डे कलेक्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस फिल्म को भारी संख्या में दर्शक देखने पहुंचे। देशभक्ति के रंग में रंगी इस फिल्म की कहानी, एरियल एक्शन सीन्स और ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच की कमाल की केमिस्ट्री दर्शकों और फिल्म समीक्षकों को खूब पसंद आ रही है।

पहले दिन किया सिर्फ 22 करोड़ का बिजनेस

वहीं, अगर बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो ‘फाइटर’ ने रिलीज के पहले दिन 22 करोड़ का अच्छा-खास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। हालांकि जैसे ही इस फिल्म की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए तो हर कोई हैरान रह गया। ऐसा इसलिए क्योंकि 'फाइटर' ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन धाकड़ कमाई की थी।

दूसरे दिन खूब छापे नोट

जी हां, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 39.00 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर डाला है। हालांकि कमाई के इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। वहीं, अगर फिल्म की अब तक की कुल कमाई की बात करें तो दो दिनों में देशभर में 'फाइटर' ने 61.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

बता दें कि 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार एक-साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। ये फिल्म देशभर में करीब 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, दिल्‍लीवालों को मिली थोड़ी राहत, जानिए मौसम का हाल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 27 January 2024 at 07:51 IST