अपडेटेड 20 May 2025 at 12:07 IST
'टूटेंगे सारे रिकॉर्ड...', जब जूनियर NTR से होगा ऋतिक रोशन का सामना, War 2 का फुल-ऑन एक्शन टीजर देख एक्साइटेड हुए फैंस
वॉर 2 का टीजर एक्शन से भरपूर है। वहीं इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच कई फाइट सीन्स देखने को मिलते हैं। वहीं, टीजर में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का भी बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है।
War 2 Teaser out: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया। फैंस लंबे समय से इस फिल्म के इंतजार में है। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का आज (20 मई) बर्थडे भी है। ऐसे में इस खास मौके पर मेकर्स ने उनके फैंस को वॉर 2 का टीजर जारी कर बड़ा तोहफा दिया है।
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर साल 2019 में आई थीं, जो सुपरहिट रही। वॉर 2 इसी का सीक्वल है। फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे और इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू भी करेंगे। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 में ऋतिक रोशन एक बार फिर कबीर के किरदार में लौटने के लिए तैयार हैं।
मेकर्स ने जारी किया फिल्म का टीजर
मंगलवार (20 मई) को 1.34 मिनट के जारी टीजर की शुरुआत जूनियर एनटीआर के डायलॉग से होती है, जिसमें वह कहते दिखे, "मेरी नजर कब से तुझपे है कबीर, भारत का सबसे अच्छा सैनिक, रॉ का बेस्ट एजेंट... तू था, अब नहीं है। वॉर के लिए तैयार हो जा।" इसके बाद होती है जूनियर एनटीआर की धांसू एंट्री।
कियारा ने बोल्ड अंदाजा से जीता दिल
वॉर 2 का टीजर एक्शन से भरपूर है। वहीं इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच कई फाइट सीन्स देखने को मिलते हैं। वहीं, टीजर में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का भी बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है।
टीजर पर फैंस के आए रिएक्शंस
वॉर 2 का टीजर देखते ही फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। किसी तो ऋतिक और जूनियर एनटीआर की आपस में भिड़त पसंद आई। तो कोई कियारा आडवाणी के बोल्ड अंदाज पर दिल हार बैठा। कुल मिलाकर टीजर को तो फिलहाल सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स नजर आया।
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: पांचवीं बार पिता बनने जा रहे अरमान मलिक? जब प्रेग्नेंट पत्नी ने दी गुड न्यूज तो ऐसा था सौतन का रिएक्शन
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 12:07 IST