अपडेटेड 21 September 2024 at 13:21 IST

फेमस एक्टर की कार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट; ICU में चल रहा इलाज

प्रवीण डबास आज सुबह मुंबई में कार दुर्घटना का शिकार हुए। एक्सीडेंट में वह बुरी तरह घायल हो गए। फिलहाल ICU में उनका इलाज चल रहा है।

Follow :  
×

Share


Pravin Dhabas Accident News | Image: Instagram

Parvin Dabas Accident News: 'खोसला का घोंसला', 'मॉनसून वेडिंग', 'रागिनी MMS 2' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर प्रवीण डबास से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। प्रवीण भयंकर एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। आज सुबह हुए कार हादसे में एक्टर बुरी तरह से घायल हुए। ICU में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल प्रवीण की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर प्रवीण डबास की कार शनिवार (21 सितंबर) सुबह एक भयंकर हादसे का शिकार हुई। इस एक्सीडेंट में वह बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद फौरन ही प्रवीण को बांद्रा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ICU में उनका इलाज जारी है। इस दौरान उनकी पत्नी और एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी अस्पताल में ही मौजूद हैं। 

प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर हैं प्रवीण

हादसा कैसे और किस वजह से हुआ इसे लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। प्रवीण प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर भी हैं। प्रो पंजा लीग के प्रतिनिधियों ने एक बयान जारी कर हादसे की पुष्टि की।

बयान के कहा गया, "हमें यह बताते हुए खेद है कि प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह शनिवार सुबह एक दुर्घटना में चोटिल हो गए थे। उनका इलाज होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। डबास को जरूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है।"

इसमें आगे बताया गया, "इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारी संवेदनाएं परवीन और उनके परिवार के साथ हैं। प्रो पंजा लीग प्रबंधन स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और आगे आपको उचित जानकारी देते रहेंगे। हम डबास और उनके परिजनों के लिए आपसे गोपनीयता बनाए रखने का अनुरोध करते हैं। हम परवीन के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं एक्टर

एक्टर प्रवीण डबास कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाते नजर आए। कई किरदारों से उन्होंन इंडस्ट्री में अपनी पहचान भी बनाई। उन्होंने 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'माय नेम इज खान', 'मैंने गांधी को नहीं मारा', 'ये है जिंदगी', 'इंदु सरकार' में काम किया है। इसके अलावा प्रवीण 'होस्टेजेस' और 'मेड इन हैवेन' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 'मुझे अजीब तरह से...', जब 'सुपरस्टार' ने Shama Sikander के साथ की थी गंदी हरकत, एक्ट्रेस ने खोली पोल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 September 2024 at 12:51 IST