अपडेटेड 30 April 2024 at 23:56 IST

ईशा गुप्ता ने मैड्रिड में खोला फाइन-डाइनिंग रेस्तरां कासा सेल्सास, बोलीं- ये एक सपने के सच होने जैसा

हिट स्ट्रीमिंग सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन में आखिरी बार नजर आईं ईशा गुप्ता ने मैड्रिड में अपना फाइन-डाइनिंग रेस्तरां कासा सेल्सास लॉन्च किया।

ईशा गुप्ता ने खोला रेस्तरां | Image: IANS/instagram

Esha Gupta: हिट स्ट्रीमिंग सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन में आखिरी बार नजर आईं ईशा गुप्ता ने मैड्रिड में अपना फाइन-डाइनिंग रेस्तरां कासा सेल्सास लॉन्च किया।रेस्तरां मेडिटरेनियन फ्लेवर और वर्ल्ड कुजीन जैसी सर्विस का वादा करता है।

अपने नए उद्यम के बारे में बात करते हुए, ईशा ने कहा, "मैड्रिड जैसे ग्लोबल हॉटस्पॉट में बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां लॉन्च करना एक सपने के सच होने जैसा है। मैं हमेशा से कुछ ऐसा ही करना चाहती थी। यह मुझे हॉस्पिटैलिटी के प्रति प्यार को अपने क्रिएटिव विजन के साथ मिलाने की अनुमति देता है।''

रेस्तरां मई में खुलने वाला है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह एक इंटरनेशनल मैनेजमेंट कंपनी, माबेल हॉस्पिटैलिटी के साथ साझेदारी कर रही हैं, जो माबेल कैपिटल की एक शाखा है, जिसके मालिकों में से एक टेनिस स्टार रफाल नडाल हैं। माबेल हॉस्पिटैलिटी मैड्रिड में दो अन्य रेस्तरां टैटेल और टोटो संचालित करती है।

ईशा ने कहा, "मेरा सपना कासा सेल्सास को पूरी दुनिया में ले जाना है, जैसा कि उन्होंने टैटेल और टोटो के साथ किया है, और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे जल्द ही भारत में लाऊंगी।" 

यह भी पढ़ें… May Vrat Tyohar: खास होगा मई का महीना, अक्षय तृतीया से बुद्ध पूर्णिमा तक पड़ेंगे ये व्रत त्योहार

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 23:56 IST