अपडेटेड 7 February 2024 at 09:21 IST

Esha Deol-Bharat Takhtani: टिश्यू पेपर पर शुरू हुई थी लव स्टोरी, अब शादी के 12 साल बाद हुए अलग

Esha Deol-Bharat Takhtani Love Story: भरत को पहली नजर में ही ईशा भा गई थीं और ईशा को भी वह काफी पसंद आए।

ईशा देओल-भरत तख्तानी की लव स्टोरी | Image: instagram

Esha Deol-Bharat Takhtani Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल अपने बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं। शादी के 12 साल बाद दोनों ने एक जोइंट स्टेटमेंट डालते हुए इसका ऐलान किया। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मजबूत कपल्स में से एक के तौर पर देखा जाता था। उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं थी।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं ईशा देओल जिन्होंने 2012 में अपने बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से शादी रचाई थी। अब दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों 13 साल के थे जब उनकी पहली बार मुलाकात हुई थी। दोनों एक इंटर स्कूल कम्पटीशन के दौरान मिले थे।

ईशा देओल और भरत तख्तानी की लव स्टोरी

भरत को पहली नजर में ही ईशा भा गई थीं और ईशा को भी वह काफी पसंद आए। ईशा ने टिश्यू पेपर पर अपना नंबर लिखकर उन्हें भेज दिया था। दोनों की खूब बाते होने लगीं। कॉलेज के दौरान भी दोनों टच में थे लेकिन ईशा के बॉलीवुड में कदम रखते ही दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई। फिर ईशा की छोटी बहन अहाना देओल ने इन बिछड़े प्रेमियों को मिलाने का काम किया।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अहाना की बदौलत ही सालों बाद ईशा और भरत की दोबारा मुलाकात हो पाई थी। स्कूल लाइफ रोमांस के 10 सालों बाद दोनों तब मिले जब एक्ट्रेस वेकेशन के लिए यूएस गई थीं। अहाना ने ही भरत को बताया था कि ईशा कहां थी। वहां दोनों की मुलाकात हुई और पुराना प्यार फिर जाग उठा। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि स्कूल में उनके दांतों पर ब्रेसेस लगे थे, फिर भी भरत ने उन्हें पसंद किया। 

भरत तख्तानी से 12 साल बाद अलग हुईं ईशा देओल

ईशा देओल और भरत तख्तानी के सेपरेशन की खबरें पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही थीं। अब इन खबरों को शांत करते हुए ईशा ने एक बयान जारी कर दिया है। उनके और भरत के जोइंट स्टेटमेंट में लिखा था- “हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। अपनी बेटियों के हित को ध्यान में रखते हुए ही हमने ये फैसला किया है। हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए”।

ये भी पढ़ेंः Esha Deol Divorce: शादी के 12 साल बाद पति से अलग हुईं ईशा देओल, स्टेटमेंट जारी कर कही ये बात
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 February 2024 at 08:02 IST