अपडेटेड 11 March 2024 at 16:52 IST
फ्रीडम फाइटर बन छाए Emraan Hashmi, सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में निभाएंगे ये किरदार
Sara Ali Khan Movie: 'ऐ वतन मेरे वतन' में इमरान हाशमी स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाने वाले हैं।
Emraan Hashmi First Look: सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म सिनेमाघरों में न रिलीज होकर 21 मार्च को सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने को तैयार है, जिसके लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं।
इस बीच फिल्म से अब इमरान हाशमी के किरदार का भी फर्स्ट लुक सामने आ गया है। 'ऐ वतन मेरे वतन' में इमरान हाशमी स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाने वाले हैं। वह इस मूवी में फ्रीडम फाइटर राम मनोहर लोहिया के रोल में नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक मूवी में इमरान राम मनोहर लोहिया के किरदार में कैमियो करते हुए नजर आएंगे।
सामने आया इमरान हाशमी का लुक
प्राइम वीडियो ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "स्वतंत्रता की निडर आवाज को प्रसारित करना।" इसमें इमरान हाशमी के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। उन्हें इससे पहले कभी ऐसा किरदार निभाते नहीं देखा गया। लोग उनके लुक को काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं।
अपने किरदार को लेकर क्या बोले इमरान हाशमी?
अपने इस किरदार पर बात करते हुए इमरान हाशमी ने पहले कहा था कि मैंने पहले कभी भी फ्रीडम फाइटर की भूमिका नहीं निभाई है। खुद को राम मनोहर लोहिया के किरदार में ढालना मेरे लिए सम्मान की बात है। इरमान हाशमी का कहना है कि इस तरह की कहानी का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
राम मनोहर लोहिया ने अंडरग्राउंड रेडियो स्थापित करने और इसे चलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। क्विट इंडिया मूवमेंट के दौरान यह काफी अहम था। ऐसा कई बार हुआ जब राम मनोहर लोहिया को जेल में भी डाला गया। उन्हें कैद कर टॉर्चर भी किया गया। बावजूद इसके उन्होंने अपने जीवन को देश के लिए समर्पित कर दिया।
ये सितारे आएंगे नजर
बता दें कि सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है। फिल्म में सारा और इमरान हाशमी के अलावा सचिन खेडेकर, स्पर्श श्रीवास्तव, अभय वर्मा, आनंद तिवारी और एलेक्स ओ'नील भी लीड रोल में नजर आएंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 16:34 IST