अपडेटेड 26 December 2025 at 22:25 IST

Drishyam 3: अक्षय खन्ना नहीं अब ये एक्टर बना 'दृश्यम 3' का विलन, खलनायक के रूप दिखाएंगे दिमागी खेल का नया चैप्टर

Drishyam 3: 'दृश्यम 3' में विलन का किरदार निभा रहे थे, लेकिन अब दूसरे एक्टर का नाम सामने आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म में खलनायक के रूप में कौन दिमागी खेल का नया चैप्टर दिखाएगा।

Follow :  
×

Share


Drishyam 3 update | Image: X

Drishyam 3: दृश्यम फ्रैंचाइजी अपनी तीसरे पार्ट के साथ एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार है। 'दृश्यम 3' के ऐलान के बाद से ही फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। पहली दो फिल्मों की शानदार सफलता के बाद मेकर्स इस बार कहानी को और ज्यादा ट्विस्ट और सस्पेंस से भरने वाले हैं, जिसकी झलक पहले टीजर में भी मिल चुकी है। अब फिल्म में विलन का किरदार निभाने वाले स्टार का भी नाम सामने आ गया है। आइए आपको बताते हैं कि कौन होगा इस फिल्म का खलनायक।

अक्षय खन्ना के बाद नए विलेन की एंट्री

'दृश्यम 3' से अक्षय खन्ना के बाहर होने की खबर से फैंस थोड़ा निराश जरूर हुए थे, लेकिन अब फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना की जगह अब फिल्म में एक नया और उतना ही दमदार खलनायक शामिल किया गया है, जो कहानी को पूरी तरह नया मोड़ देने वाला है। ये कोई और नहीं बल्कि रिपोर्ट्स के अनुसार, पाताललोक फेम एक्टर जयदीप अहलावत की 'दृश्यम 3' में आधिकारिक एंट्री हो चुकी है। ये अपनी मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस और इंटेंस एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में वह अजय देवगन और तब्बू के साथ नजर आएंगे और उनकी भूमिका कहानी में बड़ा असर डालने वाली बताई जा रही है।

कब शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, जयदीप अहलावत जनवरी 2026 से 'दृश्यम 3' की शूटिंग शुरू करेंगे। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जयदीप का किरदार कहानी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा और दर्शकों के लिए सस्पेंस का लेवल कई गुना बढ़ा देगा।

अपने आइकॉनिक रोल में लौटेंगे अजय देवगन

अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के अपने मशहूर किरदार में नजर आएंगे। वहीं तब्बू भी आईजी मीरा देशमुख के रोल में वापसी कर रही हैं। दोनों के बीच चल रही दिमागी जंग और चूहे-बिल्ली का खेल इस फ्रैंचाइजी की पहचान बन चुका है, जो इस बार जयदीप अहलावत की एंट्री के साथ और ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

यह भी पढ़ें: नल पर जमे सफेद दाग से आती है घिन! इन घरेलू नुस्खों से लौटेगी चमक

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 26 December 2025 at 22:25 IST