अपडेटेड 26 August 2023 at 10:21 IST

Dream Girl 2 Day 1 BO: आयुष्मान खुराना की फिल्म की तूफानी शुरुआत, इस मामले में ‘गदर 2’ को भी पछाड़ डाला

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाका मचा दिया।

Dream Girl 2 Day 1 Box Office Collection image- youtube | Image: self

Dream Girl 2 Day 1 Box Office Collection: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। फिल्म पर ‘गदर 2’ की सुनामी का कुछ खास असर नहीं दिखा। पहले ही दिन फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर दी।

खबर में आगे पढ़ें-

  • 25 अगस्त को रिलीज हुई ‘ड्रीम गर्ल 2’
  • आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे आए नजर
  • ‘ड्रीम गर्ल 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत

(‘ड्रीम गर्ल 2’ की धमाकेदार शुरुआत, image- youtube)

‘ड्रीम गर्ल 2’ ने पहले ही दिन कर दिया धमाका

2019 में आई ‘ड्रीम गर्ल’ को लोगों का काफी प्यार मिला था। आयुष्मान खुराना ने पूजा बनकर दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि लोग आज तक उसे भुला नहीं पाए हैं। अब जब ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज हुई है तो लोग उसे भी शानदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खुराना ने एक बार फिर पूजा बनकर लोगों का दिल जीत लिया है। इसका सबूत उसके पहले दिन के कलेक्शन से ही मिल चुका है।

Sacnilk ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ के पहले दिन का कलेक्शन साझा किया है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें बदलाव हो सकता है। पहले दिन आयुष्मान खुराना ने 9.7 करोड़ रुपए का धमाकेदार कलेक्शन किया है। लगता है लोगों के दिल की घंटी पूजा ने बजा ही दी। तभी तो लोग फिल्म देखने के लिए इतने बेताब हो रहे हैं। फिल्म ने ‘गदर 2’ को भी पछाड़ डाला जिसने कल करीब 6.70 करोड़ की कमाई की थी।

(image- Sacnilk)

लोगों को कैसी लगी ‘ड्रीम गर्ल 2’?

फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ कल यानि 25 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर कल से ‘ड्रीम गर्ल 2’ ही ट्रेंड कर रहा है। फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने रिव्यू दे रहे हैं। किसी ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ को एक मजेदार फिल्म बताया। तो किसी ने आयुष्मान खुराना की कॉमेडी को माइंड ब्लोइंग करार दिया है।  

राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित फिल्म में मथुरा में रहने वाले करम की कहानी दिखाई गई है जो अपने पिता का कर्ज चुकाने की कोशिश में लगा है। करम को परी से प्यार हो जाता है लेकिन उसके पिता शादी के लिए राजी नहीं होते। इसी बीच करम पूजा बनकर सामने आता है। 

ये भी पढ़ेंः  Dream Girl 2 Review: क्या बजी दिल की घंटी या फिर... जानें क्या है सोशल मीडिया रिव्यू

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 August 2023 at 10:21 IST