अपडेटेड 5 April 2023 at 15:29 IST

Kichcha Sudeep की ये 5 फिल्में नहीं देखी तो क्या देखा, BJP की वजह से फिर चर्चा में आए एक्टर

Kichcha Sudeep Films: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। इस बीच, एक नजर उनकी बेहतरीन पांच फिल्मों पर-

Kichcha Sudeep instagram | Image: self

Kichcha Sudeep Films: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) ने आज ऐलान किया है कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अब उन्होंने अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने खुलासा किया कि वह केवल बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। वह राजनीति में एंट्री नहीं ले रहे हैं।

उन्होंने बेंगलुरू में सीएम बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान, उन्होंने सीएम बोम्मई के लिए समर्थन जताया। भले ही एक्टर राजनीति में कदम न रख रहे हो लेकिन एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने अपने टैलेंट से परचम लहरा दिया है। उन्होंने सालों से दर्शकों को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और लाखों फैंस कमाए हैं। ऐसे में आइए उनकी पांच ऐसी फिल्मों पर बात करते हैं जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए।

किच्चा सुदीप की ये फिल्में देखना न भूलें

ईगा (Eega)

सुदीप को कई लोग इस फिल्म से ही जानते हैं जिसे एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने फिल्म में नेगेटिव रोल किया था और अपने शानदार अभिनय से महफिल लूट ली। इसमें कमाल की बात ये है कि इसमें एक मृतक मक्खी बनकर फिर से जन्म लेता है और सुदीप से बदला लेता है।

हुच्चा (Huchcha)

इस फिल्म को कई लोग सुदीप के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानते हैं। ये तमिल फिल्म ‘Sethu’ का रीमेक थी जिससे एक्टर को खूब लोकप्रियता मिली। फिल्म का क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा।

पुलि (Puli)

ये शायद किच्चा सुदीप के करियर की सबसे अंडररेटिड फिल्मों में से एक होगी। फिल्म में उन्होंने एक शातिर कमांडर का किरदार निभाया था और अपनी शानदार डायलॉग डिलीवरी से सबका दिल जीत लिया।

स्वाति मुथु (Swathi Muthu) 

‘स्वाति मुथु’ कमल हासन की 1986 की हिट फिल्म ‘Swati Mutyam’ का रीमेक है। सुदीप फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे और लीजेंड्री स्टार के किरदार को बखूबी निभाया।

विक्रांत रोणा (Vikrant Rona) 

सुदीप हाल ही में अनूप भंडारी द्वारा निर्देशित एक कन्नड़ एक्शन-एडवेंचर फिल्म में नजर आए थे। उन्होंने पुलिसवाले का किरदार निभाया था और फिल्म का सस्पेंस अंत तक आपको सीट से उठने नहीं देगा। 

ये भी पढ़ेंः BJP ज्वाइन करने की अटकलों के बीच Kiccha Sudeep को धमकी, कहा- 'प्राइवेट वीडियो कर दूंगा शेयर'

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 April 2023 at 15:17 IST