अपडेटेड 22 February 2024 at 13:15 IST

Divya Khosla: तो क्या सचमुच पति से तलाक ले रहीं एक्ट्रेस? इस वजह से हटाया Bhushan Kumar का सरनेम

Divya Khosla-Bhushan Kumar Divorce Rumours: दोनों ने 13 फरवरी 2005 को शादी की थी और अब लगभग दो दशकों बाद उनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं।

दिव्या खोसला-भूषण कुमार | Image: X

Divya Khosla-Bhushan Kumar Divorce Rumours: डायरेक्टर और एक्ट्रेस दिव्या खोसला बीते कुछ दिनों से लगातार खबरों में बनी हुई हैं। जबसे उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से अपने पति भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का सरनेम हटाया है और उनकी कंपनी टी सीरीज को अनफॉलो किया है, तबसे ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। हालांकि, मामला बढ़ता देख अब एक्ट्रेस ने एक बयान जारी कर दिया है।

दिव्या खोसला और भूषण कुमार के तलाक की अफवाहें बीते कई दिनों से मीडिया के गलियारों में छाई हुई थीं। दोनों ने 13 फरवरी 2005 को शादी की थी और अब लगभग दो दशकों बाद उनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं। 

भूषण कुमार से तलाक ले रही हैं दिव्या खोसला?

इन अफवाहों के बीच अब भूषण कुमार के स्पोक्सपर्सन की तरफ से जवाब आया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि कपल एक-दूसरे के साथ काफी खुश है और दिव्या ने कुमार सरनेम ज्योतिषी के कहने पर अपने इंस्टा हैंडल से हटाया है।

स्पोक्सपर्सन ने अपने बयान में कहा- “ज्योतिषीय मान्यताओं के चलते अपना मैरिड सरनेम हटाने का दिव्या खोसला का फैसला उनका पर्सनल था जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। ज्योतिषीय मान्यताओं की वजह से ही उन्होंने अपने सरनेम खोसला में 'एस' जोड़ा है”। 

दिव्या खोसला और भूषण कुमार की लव स्टोरी

इसका मतलब है कि दिव्या खोसला और भूषण कुमार के तलाक की अफवाहें झूठी थी और एक्ट्रेस ने ऐसा केवल ज्योतिषीय मान्यताओं की वजह से किया है। बता दें कि दोनों का एक बेटा भी है। कपल पहली बार फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ के सेट पर मिले थे जिसमें दिव्या ने काम किया था। दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 13 फरवरी साल 2005 को वैष्णो देवी मंदिर में शादी के बंधन में बंध गए। 

दिव्या के करियर की बात करें तो उन्हें फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो ‘अय्यो रामा’ से फेम मिला था। बाद में वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। वह ‘यारियां’ जैसी फिल्म का निर्देशन भी कर चुकी हैं। 

ये भी पढ़ेंः Akaay Kohli: क्या लंदन में जन्मे विराट-अनुष्का के बेटे बन गए ब्रिटिश नागरिक? क्या कहते हैं नियम

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 February 2024 at 13:10 IST