अपडेटेड 31 March 2025 at 18:32 IST
Disha Salian Case: पूर्व पुलिस अफसरों ने दिशा के पिता के साथ मिलकर वकील को सौंपी पेन ड्राइव, मामले में मिले चौंकाने वाले सबूत
Disha Salian Case: दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने सालों बाद बेटी की मौत मामले की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है।
Disha Salian Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से लगभग एक हफ्ते पहले ही जून में उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। दोनों की ही मौत एक मिस्ट्री बन गई थी। अब सालों बाद दिशा के पिता सतीश सालियान (Satish Salian) ने बेटी की मौत मामले की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है।
दिशा सालियान जून 2020 में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। हालांकि, मुंबई पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में इसे आत्महत्या करार दिया था और कहा था कि वह कई कारणों से डिप्रेशन से जूझ रही थीं। अब इस मामले में एक ताजा और बड़ा अपडेट सामने आया है।
दिशा सालियान केस में पुलिस को मिले अहम सबूत!
सामने आई जानकारी की माने तो, दो पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त एपी निपुंगे और भीमराज घाडगे ने सतीश सालियान के साथ मिलकर वकील नीलेश ओझा को मामले से जुड़ी एक पेन ड्राइव सौंपी जिसमें बेहद संवेदनशील और अहम सबूत थे।
इन सबूतों में कई अहम डॉक्यूमेंट्स, फोटोज, वीडियो रिकॉर्डिंग और स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज हैं जो कथित तौर पर पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) और अन्य के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों से जुड़े हैं।
"हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई"
गौरतलब है कि दिशा सालियान के पिता ने आरोप लगाया था कि ‘उनकी बेटी के साथ गैंग रेप करके हत्या की गई थी’। और जो सबूत वकील नीलेश ओझा को सौंपे गए हैं, वो केस को पुख्ता करने के लिए काफी जरूरी और अहम हैं। ओझा ने भी पहले रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से बातचीत में दावा किया था कि कैसे उनके पास दिशा की मौत को छिपाने में सिंह की संलिप्तता के ठोस सबूत हैं। उन्होंने मांग की है कि मामले के संबंध में सिंह से पूछताछ की जाए।
इतना ही नहीं, इस पेन ड्राइव में कथित तौर पर इसका भी सबूत है कि कैसे दिशा की कथित ‘हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर करने की कोशिश’ की गई थी। अब ये सबूत दिशा के मौत मामले की जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 18:32 IST