अपडेटेड 15 January 2023 at 09:31 IST

Disha Patani Boyfriend: दिशा पाटनी ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग ली ऐसी मिरर सेल्फी, वायरल हो गया पोस्ट

Disha Patani Boyfriend: दिशा पाटनी (Disha Patani) हमेशा अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं।

Image: @iamaleksandarilic/Instagram | Image: self

Disha Patani Boyfriend: दिशा पाटनी (Disha Patani) हमेशा अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। लंबे समय से उनके और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के कथित ब्रेकअप की खबरें मीडिया में छाई रही थीं। अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक (Aleksandar Alex Ilic) नाम के एक मॉडल के साथ रिलेशनशिप में हैं।

मलंग फेम एक्ट्रेस को अक्सर एलेक्जेंडर के साथ हैंगआउट करते देखा जाता है। सोशल मीडिया पर भी आए दिन दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। दोनों को हाल ही में मुंबई में देखा गया था। फिर उसी रात एलेक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिशा के साथ मिरर सेल्फी अपलोड की।

दिशा पाटनी की रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें वायरल

ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसके बाद दोनों के कथित रिलेशनशिप की अफवाहें भी तेज हो गई हैं। इन तस्वीरों में बागी 2 फेम एक्ट्रेस को सफेद टाई टॉप और पिंक स्केटर स्कर्ट पहने देखा जा सकता है जबकि एलेक्जेंडर कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे।

एलेक्स ने इन तस्वीरों को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ओह, क्या वह बार्बी हैं?’ जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट किया, वैसे ही ये वायरल हो गया है। लोग धड़ाधड़ पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि एलेक्जेंडर ने कुछ समय पहले दिशा संग कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसके बाद फैंस सवाल करने लगे कि क्या दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। इन तस्वीरों में दिशा लेसी डिटेलिंग वाली ब्लैक ड्रेस और प्लंजिंग नेकलाइन में नजर आ रही थी। वही दूसरी तरफ एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक ब्लैक टी-शर्ट पहने दिख रहे थे। पोस्ट को देखकर लग रहा था कि दोनों शायद किसी रेस्टोरेंट में कैंडललाइट डिनर करने पहुंचे थे।

कौन हैं एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक?

खबरों के मुताबिक, दिशा के कथित बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक सर्बिया के रहने वाले हैं और पिछले कुछ सालों से भारत में रह रहे हैं। एलेक्स एक मॉडल हैं और उसी टैलेंट एजेंसी से जुड़े हुए हैं जिससे दिशा जुड़ी हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि दोनों अपने मॉडलिंग के दिनों में फ्लैटमेट थे। वे कथित तौर पर 2015 में एक साथ रहते थे।

काम की बात करें तो दिशा पाटनी को अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ 'योद्धा' में देखा जाएगा। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के तहत करण जौहर द्वारा निर्मित और सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित है।

ये भी पढ़ेंः Disha Patani ने Aleksandar संग अपने रिश्ते को किया ऑफिशियल? Viral हुईं रोमांटिक तस्वीरें

ये भी पढ़ेंः Adil Durrani ने निकाह कबूल करने से किया इनकार? Rakhi Sawant का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें Video

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 January 2023 at 09:27 IST