अपडेटेड 3 July 2024 at 07:53 IST

इतना मजा आ रहा… प्रभास को डेट कर रही हैं दिशा पाटनी? अफवाहों पर ऐसे किया रिएक्ट

Disha Patani-Prabhas Dating Rumours: दिशा पाटनी ने प्रभास के साथ डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट करते हुए एक मजेदार पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है।

प्रभास संग डेटिंग रूमर्स पर दिशा पाटनी | Image: @dishapatani/instagram

Disha Patani-Prabhas Dating Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का नाम इन दिनों उनके ‘कल्कि 2898 एडी’ के को-स्टार प्रभास के साथ जोड़ा जा रहा है। कारण है उनका नया टैटू जिसमें उनके हाथ पर PD लिखा हुआ है। जैसे ही उनके नए टैटू की तस्वीरें सामने आईं, फैंस ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। अब मलंग फेम एक्ट्रेस ने प्रभास संग डेटिंग रूमर्स पर मजेदार रिएक्शन दिया है।

दिशा पाटनी हाल ही में नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आई थीं जहां उन्होंने रॉक्सी नाम का एक छोटा सा किरदार निभाया था। वह प्रभास के अपोजिट नजर आई थीं जो भैरव का रोल निभाते हैं। 

प्रभास संग डेटिंग रूमर्स पर दिशा पाटनी ने किया रिएक्ट

बागी 2 फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी वही वायरल फोटो डाली है जो बीते दो दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फोटो में उनका टैटू साफ दिख रहा है। एक्ट्रेस ने ब्लू बटरफ्लाई क्रॉप टॉप और वाइट जींस पहनी होती है। इसके साथ दिशा पाटनी कैप्शन में लिखती हैं- 'मेरे टैटू में लोगों की इतनी दिलचस्पी देख फनी लग रहा है'। ढूंढिए कि ये खुशी किस बारे में है'।

अब फैंस उनके इस पोस्ट पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और गेस कर रहे हैं कि आखिर इस टैटू का मतलब क्या हो सकता है। एक ने लिखा- फूल देवी, तो वहीं दूसरा गेस करता है- पाटनी दिशा। इसी तरह, लोग टैटू की अपनी-अपनी फुल फॉर्म बता रहे हैं।

जब टाइगर श्रॉफ से जुड़ा दिशा पाटनी का नाम

प्रभास से पहले दिशा का नाम सालों तक टाइगर श्रॉफ के साथ जोड़ा गया था। दोनों के रिलेशनशिप रूमर्स मीडिया के गलियारों में छाए हुए थे। दोनों ने ना कभी इन अफवाहों को स्वीकार किया और ना ही इनसे इंकार किया। फिर खबरें आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

ये भी पढ़ेंः दुबई के करोड़पति पर आया तमिल एक्ट्रेस का दिल? गुपचुप रचाई सगाई! पहली पत्नी ने किया बड़ा खुलासा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 July 2024 at 07:53 IST