अपडेटेड 10 December 2024 at 09:22 IST

किसी के बाप का हिंदुस्तान... बजरंग दल के विरोध के बीच बोले दिलजीत, राहत इंदौरी की शायरी से दिया जवाब

Diljit Dosanjh: ग्लोबल सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंदौर कॉन्सर्ट में राहत इंदौरी की शायरी के जरिए अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

दिलजीत दोसांझ | Image: Instagram

Diljit Dosanjh: ग्लोबल सिंगर दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है। जहां इस टूर को फैंस का भरपूर प्यार मिला है, वहीं ये किसी ना किसी वजह से कंट्रोवर्सी में भी फंसा हुआ है। हाल ही में दिलजीत के इंदौर कॉन्सर्ट के खिलाफ बजरंग दल ने आवाज उठाई थी और उनका शो कैंसिल करने की मांग की। 

दिलजीत दोसांझ का इंदौर में कॉन्सर्ट 8 दिसंबर को हुआ था। इसके खिलाफ बजरंग दल ने जमकर विरोध किया और शो में शराब और नॉनवेज परोसने को लेकर आवाज उठाई। प्रोटेस्ट के बावजूद सिंगर ने ना केवल सफलतापूर्वक अपना लाइव कॉन्सर्ट किया, बल्कि इशारों ही इशारों में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।

दिलजीत दोसांझ ने बातों-बातों में दिया बजरंग दल को जवाब

दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो राहत इंदौरी की शायरी के जरिए अपने विरोधियों को करारा जवाब देते नजर आ रहे हैं। अपनी परफॉर्मेंस के बीच सिंगर ने इंदौरी साहब की गजल बोलते हुए कहा-

“अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है। ये सब धुआं है, आसमां थोड़ी है। सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।”

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के खिलाफ क्यों था बजरंग दल?

बजरंग दल के नेता तन्नु शर्मा ने मीडिया से बातचीत में विरोध के पीछे का वजह का खुलासा किया और कहा- “हमारा विरोध ड्रग्स के सेवन के खिलाफ था। हम इस कॉन्सर्ट के खिलाफ नहीं हैं। इन कॉन्सर्ट में ड्रग्स का सेवन करना हमारी संस्कृति में नहीं है; हम उसके खिलाफ हैं। हम शराब के सेवन के भी खिलाफ हैं और इस कॉन्सर्ट में ऐसे स्टॉल भी थे"।

इससे पहले दिलजीत ने उनके कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी को लेकर भी बात की थी। उन्होंने साफ सीधे शब्दों में कहा था कि अगर उनके शो की टिकट कोई एक रुपये में खरीदकर 100 रुपये में बेच रहा है तो उसमें कलाकार की गलती थोड़ी है।

ये भी पढ़ेंः दूसरी बार मां बनने वाली हैं ऐश्वर्या? तलाक की अफवाहों के बीच फैमिली प्लानिंग पर बोले अभिषेक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 09:22 IST