अपडेटेड 29 September 2024 at 18:00 IST
दिलजीत दोसांझ की मां और बहन से मिलिए, सिंगर ने पहली बार कराया इंट्रोड्यूस, क्यों थे लाइमलाइट से दूर?
Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने पहली बार फैंस को अपनी मां और बहन से मिलवाया है जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ एक ऐसा नाम है जिसकी गूंज आज पंजाब ही नहीं, दुनियाभर में सुनने को मिल रही है। सुपरस्टार सिंगर दुनियाभर में कॉन्सर्ट करते हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस उतावले रहते हैं। इस बीच, सिंगर ने पहली बार फैंस को अपनी मां और बहन से मिलवाया है जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिलजीत दोसांझ ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की नजरों से छिपाकर रखा है। कोई उनके माता-पिता या पत्नी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता। हालांकि, इस बार सिंगर ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया जब उन्होंने अपने एक लाइव शो के दौरान अपनी मां और बहन को इंट्रोड्यूस कराया।
दिलजीत दोसांझ की मां और बहन से मिलिए…
गुड न्यूज फेम एक्टर ने सुरक्षा की खातिर अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखा है। कहा जाता है कि उनका परिवार भारत में रहता ही नहीं है लेकिन अब शायद चीजें बदल गई हैं। मैनचेस्टर में अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत गाते-गाते रुक गए और अपनी मां के पास पहुंच गए जो काफी इमोशनल हो गई थीं।
तब दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस को बताया कि ये उनकी मां हैं। सब लोग तेजी से हूटिंग करने लग जाते हैं। अपनी मां को रोता देख सिंगर उन्हें गले से लगा लेते हैं और उनके माथे पर किस कर देते हैं। फिर वो अपनी बहन को इंट्रोड्यूस करवाते हैं जो काफी खुश नजर आ रही थीं। दिलजीत कहते हैं- ये मेरी बहन है। आज मेरी फैमिली भी आई हुई है।
11 साल की उम्र से पैरेंट्स से अलग रह रहे हैं दिलजीत
दिलजीत दोसांझ ने कुछ समय पहले रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि कैसे उनके माता-पिता ने उन्हें अपने मामा के साथ रहने के लिए लुधियाना भेज दिया था। उस समय सिंगर की उम्र केवल 11 साल थी। वो अपना गांव छोड़कर शहर रहने के लिए चले गए थे। उनके माता-पिता ने दिलजीत से पूछा भी नहीं और उन्हें खुद से दूर कर दिया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 September 2024 at 18:00 IST