अपडेटेड 27 October 2024 at 07:30 IST
पंजाबी आ गए अपने देश ओए... दिल्ली में धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ Diljit Dosanjh का टूर, फैंस भावुक
Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर शुरू हो चुका है। उन्होंने शनिवार को दिल्ली में परफॉर्म किया था।
Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर शुरू हो चुका है। कल लवर फेम सिंगर ने 'DIL-LUMINATI TOUR Year 24' के तहत सबसे पहले दिल्ली में परफॉर्म किया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कल पूरी रात दिलजीत का ही मैजिक छाया रहा जिसका वीडियो अब खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
दिलजीत दोसांझ ने 'पंजाबी आ गए ओए' कहते हुए वेन्यू में शानदार एंट्री ली और अपने गानों से समां बांध दिया। सोशल मीडिया पर कल से वो ही ट्रेंड कर रहे हैं।
दिलजीत दोसांझ का दिल्ली में हिट कॉन्सर्ट
बता दें कि राजधानी में दिलजीत दो दिन परफॉर्म करने वाले हैं और शनिवार को इस इवेंट का पहला दिन था। लाइव कॉन्सर्ट में उन्होंने अपने मशहूर सॉन्ग ‘5 तारा’, ‘डू यू नो’, ‘लवर’ आदि गाए थे। दिलजीत दोसांझ ने इस दौरान ब्लैक ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था और उन्होंने अपने हाथ में तिरंगा लेते हुए अपने फैंस से बात की। उन्होंने सबसे पहले पूछा- “ओ, कि हाल दिल्ली वालों?”
फिर वो तिरंगा पकड़े हुए कहते हैं- ‘ओए पंजाबी आ गए अपने देश ओए’। वीडियो में आगे कॉन्सर्ट देखने आए उनके फैंस के कुछ क्लिप्स होते हैं। जहां कुछ लोग खुशी के मारे चिल्ला रहे होते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो भावुक हो जाते हैं।
उसके बाद दिलजीत दोसांझ कहते हैं- ‘बंदा जहां भी जाए, जहां भी शो करे लेकिन जब अपने घर आता है तो खुशी तो होती ही है’। इसे शेयर करते हुए चमकीला स्टार ने कैप्शन में लिखा- ‘शट डाउन शट डाउन करा ते फेर दिल्ली वालेया ने, किल मिलदे एं सेम टाइम सेम स्टेडियम’।
और कहां-कहां परफॉर्म करेंगे दिलजीत दोसांझ?
दिल्ली में दो दिन के इवेंट के बाद दिलजीत दोसांझ हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता जैसे शहरों में भी लाइव कॉन्सर्ट करने वाले हैं। उनके इंडिया टूर का आखिरी कॉन्सर्ट 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 October 2024 at 07:30 IST