अपडेटेड 7 May 2024 at 11:29 IST

भांजी को मिले लाइमलाइट इसलिए ऋचा को कर दिया दूर? वायरल वीडियो देख भंसाली पर खूब भड़के फैंस

Sanjay Leela Bhansali Trolled: हीरामंडी के प्रीमियर से एक वीडियो सामने आया है जिसे देख नेटिजंस का कहना है कि भंसाली ने ऋचा चड्ढा के साथ अच्छा नहीं किया।

भंसाली ने किया ऋचा चड्ढा को साइडलाइन? | Image: X

Sanjay Leela Bhansali Trolled: संजय लीला भंसाली को उनके ग्रैंड सेट्स और रॉयल फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। इस बार वह लाहौर के हीरामंडी की कहानी लेकर आए हैं जिसे सीधा नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। ये वेब सीरीज (Heeramandi: The Diamond Bazaar) सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस बीच, ‘हीरामंडी’ के प्रीमियर से एक वीडियो सामने आया है जिसे देख नेटिजंस का कहना है कि ‘भंसाली ने ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के साथ अच्छा नहीं किया’।

‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ में सभी कलाकारों के परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है। हालांकि, फैंस को आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सेगल का काम कुछ खासा पसंद नहीं आया है। आपको बता दें कि शर्मिन ‘हीरामंडी’ के डायरेक्टर भंसाली की भांजी हैं जिसके बाद लोगों का कहना है कि शर्मिन को रोल ही केवल इसलिए मिला है। 

भांजी के लिए भंसाली ने किया ऋचा चड्ढा को साइडलाइन?

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में ऋचा चड्ढा, शर्मिन सेगल, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख ने अहम किरदार निभाया है। साथ ही शेखर सुमन, फरदीन खान, ताहा शाह बदुसा और अध्ययन सुमन भी नजर आए थे। अब इसके प्रीमियर से एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद नेटिजंस फिल्ममेकर पर भड़क उठे हैं।

संजय लीला भंसाली ने अप्रैल 2024 के आखिरी वीक में ‘हीरामंडी’ के लिए स्पेशल प्रीमियर नाइट होस्ट की थी जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वेब सीरीज की पूरी कास्ट पैपराजी के लिए पोज देती दिख रही है। फिर बाद में ऋचा चड्ढा आती हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पहले भंसाली ऋचा को ग्रीट करते हैं, फिर उन्हें साइड करते हुए अपनी भांजी शर्मिन को आगे ले आते हैं।

SLB greeting Richa and then moving her aside to make sure his niece is in the spotlight next to him

u/MogamboKiMummy
BollyBlindsNGossip

संजय लीला भंसाली पर भड़के लोग

दरअसल, ऋचा चड्ढा अपनी टीम के साथ पोज देने के लिए भंसाली और शर्मिन के बीच में आकर खड़ी हो गई थीं और फिल्ममेकर से मिलने लगी। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक्ट्रेस से मिलने के बाद भंसाली ने धीरे से उन्हें साइड कर दिया और शर्मिन को आगे ले आए। ये वीडियो रेडिट पर जमकर शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘SLB ने ऋचा को ग्रीट किया और फिर उन्हें साइड कर दिया ताकि उनकी भांजी को स्पॉटलाइट मिल सके’।

अब इस वीडियो पर नेटिजंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ‘भंसाली जबरदस्ती अपनी भांजी को लाइमलाइट में ला रहे हैं, एक्टिंग तो उससे हो नहीं रही’। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है- ‘शर्मिन खुद ही साइड हो गई थी लेकिन भंसाली ने उन्हें फिर से अपने पास खींच लिया’।

ये भी पढ़ेंः बॉयफ्रेंड मरा, ये मुस्कुरा रही…हीरामंडी को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुई भंसाली की भांजी, उठाया बड़ा कदम

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 May 2024 at 11:16 IST