अपडेटेड 14 December 2025 at 08:45 IST
Dhurandhar: अक्षय खन्ना को ऑनस्क्रीन पत्नी सौम्या से 7 बार लगा जोरदार थप्पड़, सेट पर आखिर ऐसा क्या हुआ था?
Dhurandhar: ‘धुरंधर’ से अक्षय खन्ना छा गए। वैसे तो उनके बहुत से शानदार सीन्स रहे हैं लेकिन उनमें से एक सीन वो भी है जब उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी सौम्या टंडन उन्हें हॉस्पिटल में जोरदार थप्पड़ मार देती है।
Dhurandhar: ‘धुरंधर’ से अक्षय खन्ना छा गए। रहमान डकैत के रोल में उनके परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है। वैसे तो उनके बहुत से शानदार सीन्स रहे हैं लेकिन उनमें से एक सीन वो भी है जब उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी सौम्या टंडन उन्हें हॉस्पिटल में जोरदार थप्पड़ मार देती है।
आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म धुरंधर में सबसे ज्यादा तारीफें अक्षय खन्ना की ही हो रही हैं। अब फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले नवीन कौशिक ने एक दिलचस्प फैक्ट बताया है।
अक्षय खन्ना को सौम्या से 7 बार लगा जोरदार थप्पड़
नवीन ने फिल्मी ज्ञान से बातचीत में उस सीन का जिक्र किया जब रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) का बड़ा बेटा मर जाता है और वो उसे देखने के लिए हॉस्पिटल जाता है। वहा उसकी पत्नी उल्फत (सौम्या टंडन) उसे चांटा मार देती है।
नवीन ने बताया कि वो सीन काफी इमोशनल था और गैंग वॉर में अपने बेटे को खोने वाली मां उल्फत अपने पति रहमान से काफी गुस्सा होती है जो अपनी औलाद की जान की रक्षा नहीं कर पाया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही उल्फत भागी-भागी अस्पताल पहुंचती है और जाकर गुस्से में सीधा अपने पति रहमान डकैत के गाल पर थप्पड़ मार देती है। नवीन ने बताया कि उस सीन में अक्षय खन्ना को एक नहीं, बल्कि सात बार थप्पड़ लगा।
अक्षय खन्ना और आदित्य धर ने सौम्या को समझाया
नवीन ने खुलासा किया कि अक्षय एक के बाद एक रीटेक ले रहे थे क्योंकि वो चाहते थे कि सीन दमदार हो। उन्हें इतनी बार थप्पड़ लगा लेकिन वो जरा भी हिचकिचाए नहीं।
उसने आगे कहा कि अक्षय खन्ना और आदित्य धर ने सौम्या से अपने किरदार में घुसने के लिए कहा था। उन्होंने एक्ट्रेस को समझाया कि वो ये ना सोचे कि उनके सामने एक स्टार खड़ा है और पूरी जान लगाकर परफॉर्म करें।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 08:45 IST