अपडेटेड 11 December 2025 at 22:57 IST

कभी होने वाली थी शादी, करिश्मा से लेकर ऐश्वर्या संग अफेयर के रहे चर्चे... फिर भी कुंवारे क्यों हैं धुरंधर के 'रहमान डकैत' अक्षय खन्ना?

Akshaye Khanna Love Life: अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' में अपने दमदार रोल से सबका ध्यान खींचा है। एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अक्षय 50 साल की उम्र में सिंगल हैं। उनका नाम कई हसीनाओं संग जुड़ा चुका है, लेकिन कोई भी रिश्ता अपने मुकाम पर नहीं पहुंच सका।

Follow :  
×

Share


Akshaye Khanna | Image: Social Media

Akshaye Khanna: आदित्य धर की 'धुरंधर' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ा रही है। फिल्म में 'रहमान डकैत' का किरदार निभाकर अक्षय खन्ना छा गए हैं। 'धुरंधर' में अफगानी गाने पर उनकी धमाकेदार एंट्री ने तो पूरा इंटरनेट हिलाकर रख दिया। जहां फिल्म के जरिए अक्षय ने बॉलीवुड में तो शानदार कमबैक किया। वहीं, एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 50 साल के अक्षय खन्ना अब भी कुंवारे हैं।

अक्षय खन्ना के अफेयर के चर्चे तो कई हसीनाओं के साथ रहे, जिसमें करिश्मा कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय के नाम शामिल रहे। एक बार तो बात शादी तक पहुंच गई थी, लेकिन मुकाम पर पहुंचने से पहले उनका रिश्ता टूट गया। अब अक्षय अकेले रहना ही पसंद करते हैं। वो इसके पीछे की वजह का भी खुलासा कर चुके हैं।

एक समय ऐसा था जब अक्षय खन्ना अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहते थे। कई टॉप एक्ट्रेसेस संग उनका नाम जुड़ चुका है। इसमें करिश्मा कपूर, ऐश्वर्या राय, तारा शर्मा, श्रिया सरन, उर्वशी शर्मा और रिया सेन के नाम शामिल रहे।

दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहते थे रणधीर कपूर

अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर 'दीवाना तेरे नाम का' नाम की एक फिल्म में साथ नजर आए थे। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। करिश्मा के पिता रणधीर कपूर और अक्षय खन्ना के पिता विनोद खन्ना काफी अच्छे दोस्त थे। ये भी बताया जाता है कि रणधीर को दोनों का रिश्ता बहुत पसंद था। उन्होंने विनोद खन्ना से दोनों की शादी कराने को भी कहा था, लेकिन फिर बात नहीं बन पाई। 

ऐश्वर्या राय संग भी बढ़ी नजदीकियां

अक्षय खन्ना का नाम ऐश्वर्या राय संग भी जुड़ चुका है। 'ताल' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच करीबियां आने की खबर थी। फिर उन्होंने फिल्म 'आ अब लौट चलें' में भी साथ काम किया और इनका रिश्ता गहरा हो गया। हालांकि बाद में ऐश्वर्या का नाम सलमान खान संग जुड़ने लगा।

तारा शर्मा संग अफेयर के भी रहे खूब चर्चे

अक्षय खन्ना और एक्ट्रेस तारा शर्मा के अफेयर के भी खूब चर्चे रहे हैं। दोनों बचपन के दोस्त थे और एक ही स्कूल में पढ़े भी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि बाद में इनकी भी राहें जुदा हो गईं।

एक्टर की लव लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अक्षय का कोई भी रिश्ता अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाया। अब अक्षय खन्ना 50 साल के हो चुके हैं और सिंगल हैं।

खुद को मैरिज मटेरियल नहीं मानते अक्षय खन्ना

एक बार जब अक्षय से कुंवारे होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंन कहा था कि उन्हें अकेले रहना और अपने मन से रहना पसंद है। उन्हें ऐसा कभी नहीं लगता कि वो सिंगल हैं। अपने आप में वो काफी खुश रहते हैं और नहीं चाहते हैं कि कोई उनकी लाइफ में दखल दें।

वो खुद को मैरिज मटेरियल नहीं मानते। अक्षय कह चुके हैं कि मुझे नहीं लगता मैं कभी शादी कर पाऊंगा। मैं उस तरह की जिंदगी के लिए बना ही नहीं हूं। उन्हें अकेले रहने में सुकून मिलता है। वो मानते हैं कि शादी सिर्फ एक कमिटमेंट नहीं, बल्कि पूरा लाइफस्टाइल बदल देने वाली चीज है। 

यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' की सफलता के बाद Akshaye Khanna ने भरी नई उड़ान, 'महाकाली' में निभाएंगे शुक्राचार्य का किरदार, पोस्टर आउट

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 December 2025 at 22:55 IST