अपडेटेड 6 December 2025 at 12:46 IST

Dhurandhar Part 2: इस दिन रिलीज होगी रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’, फैंस से नहीं हो रहा इंतजार, पार्ट 2 में क्या दिखाया जाएगा?

Dhurandhar Part 2: रणवीर सिंह की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ के दूसरे पार्ट का भी ऐलान हो गया है। इसे देखने के लिए दर्शकों को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Dhurandhar 2 | Image: X

Dhurandhar Part 2: रणवीर सिंह की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने आते ही तहलका मचा दिया। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं। भारतीय जासूस के रूप में रणवीर का काम काफी पसंद किया जा रहा है। सबसे कमाल की बात ये है कि पोस्ट-क्रेडिट सीन में मेकर्स ने ‘धुरंधर 2’ भी अनाउंस कर दी जिसकी रिलीज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे रणवीर को ऑपरेशन धुरंधर के चलते जासूसी करने के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है जहां वो रहमान डकैत की गैंग में शामिल हो जाता है। रहमान के किरदार में अक्षय खन्ना ने सारी लाइमलाइट लूट ली और बहुत से सीन्स में रणवीर पर भी भारी पड़ रहे हैं। 

‘धुरंधर’ के क्लाइमैक्स ने बांधा समां

हमजा अली मजारी के किरदार में रणवीर सिंह अपने हर एक सीन में काफी दमदार लग रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमजा पाकिस्तान में एसपी चौधरी असलम (संजय दत्त) की मदद लेकर रहमान डकैत को मारने की साजिश रचता है। घायल हालत में हमजा रहमान को लेकर अस्पताल पहुंचता है और फिर वहां उसे मार देता है। फिर वो अपने घर लौट आता है। 

हालांकि, फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट आता है इसके क्लाइमैक्स में जहां हमजा अपनी सीक्रेट डायरी निकालता है जिसमें गायब होने वाली इंक से कुछ लिखा होता है। वहां वो रहमान डकैत का नाम काट देता है। 

‘धुरंधर पार्ट 2’ में क्या दिखाएंगे?

अभी कराची में हमजा का काम पूरा नहीं हुआ है। उसके सिर पर उन सभी से बदला लेने का खून सवार है। रहमान डकैत को मारने के बाद उसकी डायरी में अगला नाम ISI के मेजर इकबाल का दिखता है जिसका किरदार अर्जुन रामपाल ने निभाया है। ऐसे में फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि शायद दूसरे पार्ट में हमजा की प्लानिंग मेजर इकबाल को मारने की होगी। वो धीरे-धीरे भारत के दुश्मनों का खात्मा करेगा। 

‘धुरंधर पार्ट 2’ कब होगा रिलीज?

अभी फैंस ‘धुरंधर’ के जादू से ही बाहर नहीं निकल पा रहे हैं कि मेकर्स ने इसके पार्ट 2 का भी ऐलान कर दिया है। कथित तौर पर दूसरा पार्ट बनकर तैयार है। यही कारण है कि इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शकों को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ‘धुरंधर पार्ट 2’ की रिलीज डेट 19 मार्च 2026 रखी गई है।

ये भी पढ़ेंः क्या ‘सिकंदर’, क्या ‘सैयारा’, क्या ‘थामा’… आते ही बॉक्स ऑफिस पर Dhurandhar की सुनामी, तोड़ डाले ये रिकॉर्ड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 12:46 IST