अपडेटेड 30 January 2026 at 07:05 IST
Dhurandhar Ott Release: काट-पीटकर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘धुरंधर’, इन डायलॉग्स को किया गया म्यूट, फैंस आगबबूला
Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ को लगभग दो महीने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है।
Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ थिएटर में अभी भी शानदार कमाई कर रही है। अब लगभग दो महीने के बाद आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। हालांकि, इसके रनटाइम ने लोगों को निराश कर दिया है।
‘धुरंधर’ 30 जनवरी की आधी रात को शांति से नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिन-जिन लोगों ने इसे थिएटर में मिस कर दिया था, वो अब आखिरकार घर बैठकर इस सिनेमैटिक ब्यूटी को एंजॉय कर पाएंगे।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘धुरंधर’
नेटफ्लिक्स ने जानकारी दी है कि अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’ को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी स्ट्रीम किया जा सकता है। ऐसे में साउथ की ऑडियंस का भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब चूंकि ये एक स्पाई-थ्रिलर है तो इसमें एक्शन सीन्स, हिंसा और गाली-गलौच भर-भरकर देखने को मिली थी। बड़े पर्दे पर फिल्म के एक-एक सीन और डायलॉग पर जमकर तालियां और सीटी बजी थीं। ऐसे में कहा जा रहा था कि ओटीटी पर इसका अनसेंसर्ड वर्जन रिलीज किया जाएगा जो माहौल को और जबरदस्त बना लेगा लेकिन हो इसका उल्टा गया।
‘धुरंधर’ का सेंसर्ड वर्जन देख भड़के फैंस
जो ‘धुरंधर’ थिएटर में रिलीज हुई थी, वो 3 घंटे 34 मिनट की थी लेकिन इसका ओटीटी वर्जन केवल 3 घंटे 25 मिनट लंबा है। ऐसे में दर्शक इस बात से खफा हो गए हैं कि इसे एडिट करके क्यों रिलीज किया गया है। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि फिल्म को A रेटिंग दिए जाने के बाद भी ओटीटी पर सेंसर करके डाला गया है जिसने सारा मजा फीका कर दिया।
फैंस का कहना है कि ‘धुरंधर’ में ज्यादातर सीन्स में गालियों को म्यूट कर दिया गया है। इससे लगभग ओटीटी पर फिल्म का रनटाइम 10 मिनट छोटा हो गया है। एक यूजर ने लिखा- ‘फिल्म को A रेटिंग दी लेकिन काफी शब्दों को म्यूट या सेंसर कर दिया है। हम पांच साल के बच्चे हैं क्या। ऐसे तो फिल्म देखने का फायदा नहीं है। आपने इसकी नैचुरल वाइब ही चुरा ली’।
दूसरा कमेंट करता है- ‘छी यार, सेंसर्ड वर्जन देखकर मूड खराब हो गया’। तीसरे यूजर ने मेकर्स से ‘धुरंधर’ का अनकट वर्जन रिलीज करने की मांग की। एक ने ये भी लिखा कि कैसे सभी लोग इसके अनसेंसर्ड वर्जन का इंतजार कर रहे थे। उसने लिखा- “एक A रेटिंग फिल्म को सेंसर करना अपने आप में ही एक मजाक है जबकि ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ में कोई कट नहीं था”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 07:05 IST