अपडेटेड 31 January 2026 at 09:49 IST
Dhurandhar OTT Release: क्या वाकई एडिट करके नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई ‘धुरंधर’? 9 मिनट के सीन्स काटने का खुला राज!
Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ लगभग दो महीने के बाद ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। हालांकि, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसके आते ही बवाल मच गया।
Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ लगभग दो महीने के बाद ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। इसे 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। जिन लोगों ने इसे थिएटर में बड़े पर्दे पर मिस कर दिया था, वो इसे घर के कंफर्ट में देख पा रहे हैं। हालांकि, नेटफ्लिक्स पर फिल्म के रनटाइम को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
आपको बता दें कि जो ‘धुरंधर’ थिएटर में रिलीज हुई थी, वो 3 घंटे 34 मिनट की थी जबकि इसका ओटीटी वर्जन केवल 3 घंटे 25 मिनट लंबा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर ये बात फैल गई कि मेकर्स ने ओटीटी पर इस फिल्म का सेंसर्ड वर्जन डाला है।
नेटफ्लिक्स पर ‘धुरंधर’ का सेंसर्ड वर्जन डाला गया?
फैंस इस बात से खफा हो गए थे और लगातार सोशल मीडिया के जरिए कमेंट कर लिख रहे थे कि कैसे ‘धुरंधर’ का सेंसर्ड वर्जन देख मजा फीका हो गया। किसी ने ये भी लिखा कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म के कुछ डायलॉग्स में गालियों को म्यूट किया गया है। वही, कुछ सीन्स को एडिट कर दिया गया है। अब इसका पूरा सच क्या है, चलिए जान लेते हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अब ‘धुरंधर’ निर्माताओं के करीबी एक सूत्र ने सेंसर्ड वर्जन डालने की खबरों पर सफाई दी है। सूत्र का कहना है कि थिएटर पर जो कंटेंट दिखाया गया था, ओटीटी पर भी वही सेम चीज दिखाई जा रही है। उसका कहना है कि थिएटर में इंटरवल प्लेट्स, सेंसर स्लेट और एड्स के चलते स्क्रीनटाइम थोड़ा बढ़ जाता है लेकिन ओटीटी पर इन चीजों की जरूरत नहीं होती तो स्क्रीनटाइम कम हो जाता है।
‘धुरंधर’ का स्क्रीनटाइम नेटफ्लिक्स पर कम क्यों?
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा था- “यह सिनेमाघरों में रिलीज हुए/CBFC द्वारा अप्रूव किए गए वर्जन जैसा ही है। सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों में इंटरवल प्लेट्स या थिएटर में दिखाए जाने वाले एड्स के चलते तीन मिनट का रनटाइम अंतर हो जाता है। ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं होता। जब फिल्में सिनेमा से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आती हैं तो कुछ मिनटों का बदलाव दिखता ही है"।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 09:49 IST