अपडेटेड 21 January 2026 at 06:55 IST
Dhurandhar Box Office Collection: ‘धुरंधर’ ने 47वें दिन नहीं दिखाई ग्रोथ, फिर भी चूर-चूर कर डाला ‘पुष्पा 2’-’छावा’ का रिकॉर्ड
Dhurandhar Box Office Collection Day 47: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 47 दिन पूरे हो चुके हैं और इतने दिनों में इसने 828.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Dhurandhar Box Office Collection Day 47: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 47 दिन पूरे हो चुके हैं और इतने दिनों में इसने 828.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ये महज एक आंकड़ा नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा का बॉक्स ऑफिस इतिहास है। ‘धुरंधर’ पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसने 800 करोड़ रुपये का माइलस्टोन सेट किया है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने और धमाकेदार डायलॉग्स तक, फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।
रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ का डे 47 कलेक्शन
कमाल की बात ये है कि लगभग 50 दिन होने के बाद भी ‘धुरंधर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी भी करोड़ों में कमाई कर रही है। तबसे अबतक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं लेकिन रणवीर सिंह स्टारर को कोई हिला नहीं पाया है। अब Sacnilk ने फिल्म ‘धुरंधर’ के डे 47 के बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं। 46वें दिन के मुकाबले फिल्म ने डे 47 पर कोई बदलाव नहीं दिखाया है। इसका मतलब है कि ‘धुरंधर’ ने 47वें दिन भी 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘धुरंधर’ ने ‘पुष्पा 2’ और ‘छावा’ को दी करारी शिकस्त
‘धुरंधर’ का डे 47 का आंकड़ा भले ही कम हो लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि फिर भी इसने रिकॉर्ड बना लिया है। उसने 47वें दिन सबसे ज्यादा कमाते हुए ‘पुष्पा 2’ और ’छावा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटा दी है। जहां अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर डे 47 पर केवल 65 लाख रुपये कमाए थे, वही ‘छावा’ ने भी 47वें दिन 55 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया था। अब 47 दिनों के बाद ‘धुरंधर’ का भारत में टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 828.10 करोड़ रुपये हो चुका है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 06:55 IST