अपडेटेड 15 January 2026 at 15:56 IST

Dhurandhar Beats Baahubali 2 Record: अमेरिका में 'धुरंधर' का बजा डंका, तोड़ा 'बाहुबली 2' का 9 साल पुराना रिकॉर्ड

Dhurandhar Beats Baahubali 2 Record: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने अमेरिका में भी जबरदस्त रिकॉर्ड बना लिया है। इस फिल्म ने प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Follow :  
×

Share


Dhurandhar Beats Baahubali 2 Record | Image: X

Dhurandhar Beats Baahubali 2 Record: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास रच दिया है, जो अब तक कोई भारतीय फिल्म नहीं कर पाई थी। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह जासूसी थ्रिलर अब अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है।

'बाहुबली 2' का तोड़ा रिकॉर्ड

सूत्रों के मुताबिक, 'धुरंधर' ने अमेरिका और कनाडा में अब तक करीब 2.1 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म ने एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली 2' का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने 2017 में नॉर्थ अमेरिका में लगभग 2.07 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था। 'धुरंधर' को रिलीज हुए लगभग छह हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिका में फिल्म को लगातार दर्शक मिल रहे हैं।

भारत और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस का हाल

फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 1300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया है। भारत में 'धुरंधर' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुकी है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 800 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन लगभग 1000 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है।

बड़े-बड़े ब्लॉकबस्टर पीछे छूटे

अमेरिका में 'धुरंधर' ने 'कल्कि 2898 एडी', 'पठान', 'जवान', 'आरआरआर', 'पुष्पा 2', 'एनिमल' और 'दंगल' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में भी यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। मिडिल ईस्ट के कुछ देशों में सीमित रिलीज या रिलीज न होने के बावजूद 'धुरंधर' की विदेशी कमाई लगभग 3.2 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई है। इसी वजह से फिल्म अब विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की ऑल टाइम लिस्ट में 13वें स्थान पर पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें: ‘एक्सीडेंट हो गया यार…’व्हीलचेयर पर दिखे साजिद ने शेयर की हेल्थ अपडेट

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 15 January 2026 at 15:56 IST