अपडेटेड 7 December 2025 at 07:57 IST
Dhurandhar Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने तोड़ा रिकॉर्ड, दूसरे दिन ओपनिंग डे से भी ज्यादा की कमाई
Dhurandhar Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने दूसरे दिन कमाई के मामल में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ओपनिंग डे से भी ज्यादा की कमाई की है।
Dhurandhar Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर दिया है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने में कामयाब रही है। 'छावा' और 'वॉर 2' के बाद यह इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है। दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिल रही है। आइए देखते हैं कि 'धुरंधर' ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है।
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इस तरह 'धुरंधर' का कुल घरेलू कलेक्शन 58 करोड़ के करीब पहुंच चुका है।
'धुरंधर' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म को भारत के साथ-साथ ओवरसीज मार्केट में भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले दिन फिल्म ने इंडिया में 27 करोड़ और विदेशों में 13 करोड़ का बिजनेस करते हुए कुल 40 करोड़ का ओपनिंग वर्ल्डवाइड कलेक्शन में दर्ज की थी। दूसरे दिन की कमाई जोड़ें तो फिल्म आसानी से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं। इसमें सारा अर्जुन लीड एक्ट्रेस के रूप में शानदार एक्टिंग करती हुई दिख रही हैं। अक्षय खन्ना को उनके नेगेटिव शेड वाले किरदार के लिए काफी तारीफ लुटाई जा रही हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 December 2025 at 07:57 IST