अपडेटेड 20 January 2026 at 17:59 IST
Dhurandhar 2: 'धुरंधर' के सीक्वल का होगा ये नाम... टीजर को सेंसर बोर्ड से मिला A सर्टिफिकेट, बॉर्डर 2 के साथ होगा कांटे का मुकाबला
Dhurandhar: The Revenge: 'धुरंधर' के अगले पार्ट की चर्चाएं तेज हैं। फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली है। इससे पहले इसके टीजर को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है। टीजर बॉर्डर 2 के साथ रिलीज किया जा सकता है।
Dhurandhar 2 teaser: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान अब तक पूरी तरह से थमा नहीं है। इस बीच फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई। 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को रिलीज होने जा रही है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब फिल्म के टीजर से जुड़ी बड़ी अपडेट आई है। 'धुरंधर 2' के टीजर को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। साथ ही फिल्म के दूसरे पार्ट के टाइटल का भी खुलासा हुआ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने 'धुरंधर 2' के टीजर को A सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि इसे केवल 18 साल की उम्र से ऊपर के दर्शकों के लिए बनाया गया है।
ये होगा फिल्म के सीक्वल का नाम
ये भी सामने आ गया है कि फिल्म का ऑफिशियल टाइटल ‘धुरंधर: द रिवेंज’ (Dhurandhar: The Revenge) होगा। मेकर्स ने पहली फिल्म के आखिरी में हीरो के बदले यानी ‘रिवेंज’ को टीज किया था। तब इसका ऑफिशियल टाइटल रिवील नहीं किया गया था। बताया जा रहा है कि टीजर 1 मिनट 48 सेकेंड लंबा होगा।
बॉर्डर 2 के साथ टीजर होगा रिलीज?
कहा ये भी जा रहा है 'धुरंधर 2' का टीजर 23 जनवरी को बॉर्डर 2 के साथ रिलीज किया जाएगा। यानी जो लोग थिएटर में बॉर्डर 2 देखने जाएंगे, उन्हें धुरंधर 2 का टीजर देखने का मौका मिल सकता है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि ‘बॉर्डर 2’ और ‘धुरंधर’ दोनों देशभक्ति की भावना से जुड़ी फिल्मों हैं। इसलिए जियो स्टूडियोज इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता है।
ये भी जानकारी मिल रही है कि ‘धुरंधर’ के पहले पार्ट के अंत में दिखाए गए क्रेडिट नोट से इसके सीक्वल के टीजर को तैयार किया गया है। वहीं, थिएटर में दिखाए जाने के बाद इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज किया जाएगा।
धुरंधर ने रचा इतिहास
आदित्य धर की 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन जैसे कलाकार नजर आए। फिल्म ने अपनी जबरदस्त कमाई से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है। 5 दिसंबर 2025 को आई 'धुरंधर' ने अकेले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 820 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। तो वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 1300 करोड़ के आसपास पहुंच गया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 January 2026 at 17:59 IST