अपडेटेड 18 August 2025 at 16:02 IST

Dhurandhar: लेह में चल रही रणवीर सिंह स्टारर की शूटिंग, अचानक बीमार पड़े 120 क्रू मेंबर्स, क्या है वजह?

Dhurandhar: लद्दाख के लेह जिले में रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग चल रही है। अब सेट पर 120 क्रू मेंबर्स के बीमार पड़ने की खबरें सामने आ रही हैं।

Dhurandhar Teaser | Image: Instagram

Dhurandhar: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग फिलहाल लद्दाख के लेह जिले में चल रही है। इस बीच, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि फूड पॉइजनिंग के कारण 120 क्रू मेंबर्स बीमार पड़ गए हैं। जी हां, ये घटना रविवार यानि 17 अगस्त की बताई जा रही है जब पूरी कास्ट और क्रू लेह के पत्थर साहिब में शूटिंग कर रहे थे। 

गौरतलब है कि फिल्म 'धुरंधर' का ऐलान रणवीर सिंह के बर्थडे पर किया गया था। इसका निर्देशन उरी फेम डायरेक्टर आदित्य धर कर रहे हैं। ये एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है। अब ये फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।

'धुरंधर' के सेट पर बीमार पड़े 120 क्रू मेंबर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 600 लोगों को खाना परोसा गया था, जिनमें से 120 बीमार पड़ गए। जानकारी मिलते ही लेह पुलिस, जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग सेट पर पहुंचीं और आगे की जांच के लिए खाने के सैंपल इकट्ठे किए। कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि इस घटना के बाद फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है।

'धुरंधर' के टीजर ने मचाई सोशल मीडिया पर तबाही

आदित्य धर द्वारा निर्देशित 'धुरंधर' एक जासूसी एक्शन थ्रिलर है जिसमें संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। एक महीने पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला लुक जारी किया था, जिससे फैंस को पता चला कि मूवी किस बारे में है। टीजर में रणवीर लंबे समय बाद फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे थे। फैंस उन्हें फिर से इस अवतार में देखने के लिए काफी उत्साहित हो रहे हैं। 

टीजर देखकर समझा जा सकता है कि फिल्म 'धुरंधर' में वो एक भारतीय जासूस का किरदार निभाएंगे जो दूसरे देश जाकर एक खुफिया ऑपरेशन को अंजाम देता है। फिल्म इस साल 5 दिसंबर को थिएटर में दस्तक देने वाली है।

ये भी पढ़ेंः Janhvi Kapoor: 'मीम बनाओ, मैं तो रोज बोलूंगी...' ट्रोल्स पर क्यों भड़की जान्हवी कपूर, वीडियो हो रहा वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 August 2025 at 16:02 IST