अपडेटेड 29 November 2025 at 13:02 IST
धर्मेंद्र की मौत के बाद जगजाहिर हुआ घर का कलेश? पहली पत्नी प्रकाश कौर से अलग हटकर हेमा मालिनी ने किया ऐसा काम
Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। अब उनकी मौत के बाद उनके दोनों परिवारों में तनाव होने की खबरें सामने आ रही हैं।
Dharmendra Prayer Meet: लीजेंड्री कलाकार धर्मेंद्र की याद में 27 नवंबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में अपने पिता को ट्रिब्यूट देते हुए आयोजिन किया था जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी पहुंचे। हालांकि, लोगों ने नोटिस किया कि इस प्रार्थना सभा में हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल नहीं दिखाई दीं।
बाद में ऐसा पता चला कि धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने अपने घर में अलग से एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। कमाल की बात ये है कि ये प्रार्थना सभा भी उसी समय आयोजित की गई थी जिस समय सनी देओल ने ताज लैंड्स एंड में रखी थी।
धर्मेंद्र की मौत के बाद घर में कलेश?
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने सनी और बॉबी के साथ मिलकर पहली प्रार्थना सभा का आयोजन किया था, जबकि उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने ईशा और अहाना के साथ अपने बंगले पर एक और प्रार्थना सभा आयोजित की। दोनों ही अलग-अलग जगहों पर हुए। सुनीता आहूजा और उनके बेटे यशवर्धन सहित कई करीबी पारिवारिक दोस्त और शुभचिंतक हेमा मालिनी के घर इस प्रार्थना सभा में शामिल होने पहुंचे थे। ईशा देओल के पूर्व पति भरत तख्तानी भी हेमा मालिनी के घर के बाहर देखे गए थे।
इन सबके बाद धर्मेंद्र की मौत के बाद परिवार में तनाव पैदा होने की अटकलें लगने लगीं। ऊपर से जब सुनीता ने बाद में पुष्टि की कि हेमा मालिनी ने अपने घर पर एक "भजन संध्या" का आयोजन किया था, तब ये अटकलें और बढ़ गईं।
धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में भावुक दिखे सनी देओल
बॉबी और सनी द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में फिल्म इंडस्ट्री से शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, अभिषेक बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभय देओल, आर्यन खान जैसे कलाकार शामिल हुए थे। मशहूर सिंगर सोनू निगम ने धर्मेंद्र की याद में उनके आइकॉनिक गाने भी गाए।
इस बीच, प्रार्थना सभा से सनी देओल की एक फोटो सामने आई थी जिसमें वो काफी भावुक और उदास दिख रहे थे। वो हाथ जोड़ते हुए प्रार्थना सभा में आए लोगों से मिलते नजर आ रहे थे। उनके बगल में खड़े बॉबी भी मेहमानों से हाथ मिलाते देखे जा सकते हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 13:02 IST