अपडेटेड 27 November 2025 at 10:31 IST

Celebration of Life: धर्मेंद्र की याद में आज प्रेयर मीट का आयोजन, कब, कहां और कितने बजे होगी प्रार्थना सभा? पूरी डिटेल

Dharmendra Prayer Meet: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी याद में देओल परिवार ने प्रेयर मीट रखी है। कब, कहां और कितने बजे इस प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा?

Follow :  
×

Share


Dharmendra’s prayer meet 'Celebration of Life' | Image: Instagram

Dharmendra’s prayer meet 'Celebration of Life': लेजेंडरी बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की याद में आज (27 नवंबर) प्रेयर मीट का आयोजन होगा। परिवार के लोग, दोस्त और इंडस्ट्री के कलाकार एक्टर को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। धर्मेंद्र की इस प्रार्थना सभा को 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' (Celebration of Life) नाम दिया गया है। पोस्टर के अनुसार, मुंबई में ही प्रेयर मीट का आयोजन होगा।

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को इस दुनिया से अलविदा कह गए। 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कई दिनों तक अस्पताल में भी भर्ती रहे।

प्रेयर मीट का पोस्टर हो रहा VIRAL

धर्मेंद्र की याद में देओल परिवार ने गुरुवार को एक प्रार्थना सभा रखी है। सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें इससे जुड़ी सारी जानकारी दी गई है। पोस्टर के मुताबिक इसे "प्रार्थना सभा" की जगह "सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ" टाइटल दिया गया है।

पोस्टर में लिखा है, "धर्मेंद्र 8 दिसंबर 1935 - 24 नवंबर 2025, 27 नवंबर 2025, शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक।" इसके बाद प्रेयर मीट की लोकेशन भी बताई गई। प्रार्थना सभा का आयोजन बांद्रा में ताज लैंड्स एंड (Taj Lands End) के सी साइड लॉन में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस आयोजन में बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम दिवंगत एक्टर को उनके गीतों के जरिए श्रद्धांजलि देंगे।

धर्मेंद्र के निधन से सदमे में इंडस्ट्री

धर्मेंद्र ने 6 दशक से भी लंबे समय तक 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया और करोड़ों दिलों पर राज किया है। उन्हें बॉलीवुड के 'हीमैन' भी कहा जाता था। एक्टर के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा।

एक्टर अपने 90वें जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले ये दुनिया छोड़ गए। उनका जन्मदिन 8 दिसंबर को आता है। धर्मेंद्र के जाने से पूरा परिवार टूट गया है। वो अपने पीछे परिवार में हेमा मालिनी, प्रकाश कौर, सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता, अजीता, ईशा देओल और अहाना देओल समेत बड़ा परिवार छोड़ गए हैं। एक्टर के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा।

यह भी पढ़ें: Dharmendra: 51 रुपये मेहनताने से काम शुरू करने वाले धर्मेंद्र अपने पीछे छोड़ गए इतनी विरासत, जानिए कितनी संपत्ति के थे मालिक?
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 10:31 IST