अपडेटेड 9 April 2025 at 20:52 IST
राजेश खन्ना-किशोर कुमार की जोड़ी का इंडस्ट्री पर था राज...लेकिन धर्मेंद्र की एक फिल्म जिसने तोड़ दिया सुपरस्टार का अभेद किला
Rajesh Khanna: राजेश खन्ना ने जैसा स्टारडम एंजॉय किया, वो आज तक कोई एक्टर मैच नहीं कर पाया है। हालांकि, धर्मेंद्र की एक फिल्म ने उनके करियर पर गहरा असर डाला।
Rajesh Khanna: हिंदी सिनेमा ने दशकों तक ऐसे सितारों को जन्म दिया है जिन्होंने अपने-अपने समय में सालों तक फैंस के दिलों पर राज किया है। हर स्टार का एक युग था जिसमें उन्होंने बैक-टू-बैक फिल्में दीं लेकिन जैसा स्टारडम राजेश खन्ना ने एंजॉय किया, वो आजतक कोई एक्टर मैच नहीं कर पाया है।
राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे लेकिन पंजाब से आए एक यंग और हैंडसम एक्टर ने उनके स्टारडम पर ऐसी चोट मारी कि वो दोबारा वैसा क्रेज कायम नहीं कर पाए। हम बात कर रहे हैं हीमैन ऑफ बॉलीवुड धर्मेंद्र की जिनकी 1973 में आई एक फिल्म ने हिंदी सिनेमा में एक अलग युग की शुरुआत कर दी।
धर्मेंद्र के आगे कैसे फीका पड़ा राजेश खन्ना का स्टारडम
राजेश खन्ना बॉलीवुड के ऐसे एक्टर थे जिन्होंने अपने करियर में हर तरह की फिल्में दी हैं। वो आंखों से ही रोमांस कर लेते थे और उनकी इस रोमांटिक छवि को बनाने में लीजेंड्री सिंगर किशोर कुमार का बहुत बड़ा हाथ था। राजेश ने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में देकर ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। वो अपनी फिल्मों में किशोर कुमार से ही गाना गंवाते थे।
धीरे-धीरे फैंस के बीच राजेश खन्ना-किशोर कुमार की जोड़ी लोकप्रिय होने लगी थी। इस ब्लॉकबस्टर जोड़ी ने ‘हमें तुमसे प्यार इतना’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘चिंगारी कोई भड़के’, ‘एक अजनबी हसीना से’ और ‘ओ मेरे दिल के चैन’ जैसे गाने दिए हैं जो आज भी एवरग्रीन रोमांटिक सॉन्ग्स में गिने जाते हैं। हालांकि, फिर आया 1973 जिसमें काका को धरम पाजी के हाथों पहली बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
धर्मेंद्र की फिल्म से रफी का आइकॉनिक कमबैक
1973 में धर्मेंद्र और मुमताज की एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘लोफर’। इस फिल्म के लिए संगीत मशहूर कंपोजर जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने बनाया था जो अक्सर मोहम्मद रफी से गाने गंवाना पसंद करते थे। किशोर कुमार के चलते रफी साहब के गाने फीके पड़ने लगे थे। जब सबको लगा कि रफी का क्रेज खत्म हो गया है, उसी समय ‘लोफर’ में उनका गाना ‘आज मौसम बेईमान बड़ा’ रिलीज हुआ जिसने चार्टबस्टर रेटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
इस गाने से ना केवल मोहम्मद रफी ने बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक किया, बल्कि इंडस्ट्री को धर्मेंद्र की शक्ल में एक नया रोमांटिक स्टार भी मिल गया। उसके बाद राजेश खन्ना ने कई हिट फिल्में दीं लेकिन वैसा स्टारडम फिर हासिल नहीं कर पाए जो 1973 से पहला था। धर्मेंद्र और रफी की जोड़ी ने राजेश खन्ना-किशोर कुमार को कड़ी टक्कर देते हुए हिंदी सिनेमा में एक नए युग की शुरुआत कर दी थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 20:52 IST