अपडेटेड 17 October 2023 at 08:27 IST

Hema Malini के बर्थडे बैश में तैयार होकर पहुंचे धर्मेंद्र, सनी-बॉबी को नहीं किया गया इनवाइट?

Hema Malini's Party: हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसमें धर्मेंद्र भी पहुंचे थे। हालांकि, फैंस को सनी देओल और बॉबी देओल कहीं नजर नहीं आए।

Dharmendra attends Hema Malini's Party image- @bhawanasomaaya/instagram | Image: self

Dharmendra attends Hema Malini's Party: देश की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) सोमवार को 75 साल की हो गई हैं। ऐसे में मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड की कई नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत की थी। हेमा के पति और लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र भी बर्थडे बैश को एंजॉय करने पहुंचे थे। इस दौरान, फैंस को सनी देओल और बॉबी देओल कहीं नजर नहीं आए।

खबर में आगे पढ़ें-

  • हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया 75वां बर्थडे
  • बर्थडे बैश में पति धर्मेंद्र संग एंजॉय करती दिखीं हेमा
  • सनी देओल-बॉबी देओल को नहीं किया गया इनवाइट?

हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया 75वां बर्थडे

पूरी फिल्म इंडस्ट्र्र्री ने सोमवार को ड्रीम गर्ल को सेलिब्रेट किया। इस सितारों से भरी शाम में रेखा, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, विद्या बालन, पूनम ढिल्लों, जया बच्चन, जूही चावला जैसे कलाकारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए। हेमा और धर्मेंद्र की दोनों बेटियां ईशा और अहाना भी अपनी मां संग बर्थडे केक काटती दिखाई दीं। 

बर्थडे बैश में पति धर्मेंद्र संग एंजॉय करती दिखीं हेमा

धर्मेंद्र भी देर रात तैयार होकर पार्टी अटेंड करने पहुंचे थे। इस दौरान, वह सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे। पार्टी के कई इनसाइड वीडियो सामने आए हैं जिसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को एक साथ एंजॉय करते देखा जा सकता है। उनके पीछे उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल भी होती हैं जो पार्टी का लुत्फ उठा रही होती हैं। फैंस दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश हो गए हैं। वहीं कुछ लोग हेमा की एवरग्रीन ब्यूटी के फिर से कायल हो गए हैं।

सनी देओल-बॉबी देओल को नहीं किया गया इनवाइट?

पार्टी में सनी और बॉबी कहीं दिखाई नहीं दिए। ऐसे में फैंस सवाल करने लगे कि क्या उन दोनों को पार्टी में इनवाइट नहीं किया गया था। ये दोनों धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। ऐसे में धर्मेंद्र के दोनों परिवार एक-दूसरे के फंक्शन से दूर ही रहते हैं। हालांकि, चारों बहन-भाइयों में अच्छा बॉन्ड है। ईशा ने तो गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग भी होस्ट की थी जिसमें सनी, बॉबी और अहाना देओल ने शिरकत की थी।

(Images- Varinder Chawla)

ये भी पढ़ेंः रेखा, रानी, माधुरी से लेकर जैकी श्रॉफ तक... इन सेलेब्स ने बढ़ाई हेमा मालिनी के बर्थडे पार्टी की रौनक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 October 2023 at 08:21 IST