अपडेटेड 24 November 2025 at 14:27 IST

Dharmendra: इस हीरोइन के साथ धर्मेंद्र की सबसे हिट रही ऑनस्क्रीन जोड़ी, 35 फिल्मों में साथ-साथ किया काम

Dharmendra Best Movies: एक्टर धर्मेंद्र लम्बे समय से बीमार थे। वहीं अब उनका निधन हो चुका है। ऐसे में फैंस उनकी फिल्मों को याद करके पुराने दिनों की यादों को ताजा कर रहे हैं। बता दें कि एक्टर ने इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ 35 फिल्में की हैं, जिसमें से 20 फिल्में सुपरहिट हुई हैं।

A file photo of Dharmendra | Image: Social Media

Dharmendra And Hema Malini Love Story: 24 नवंबर यानी आज के दिन लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। परिवार में शोक का माहौल है। वहीं हिंदी सिनेमा में कई जोड़ियां आईं और गईं, लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं जो इतिहास बन जाती हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी भी उन्हीं में से एक है। इस जोड़ी ने सिर्फ 10-20 नहीं, बल्कि पूरे 35 फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है।

60 के दशक से शुरू हुआ सफर

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों ने ही 60 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था। धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने करियर की शुरुआत की। वहीं हेमा मालिनी ने साल 1968 में ‘सपनों का सौदागर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

जब हेमा ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की, तब तक धर्मेंद्र एक बड़े स्टार बन चुके थे। ऐसे में हेमा को जल्द ही उनके साथ काम करने का मौका मिल गया।

पहली बार कब साथ नजर आए?

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी पहली बार साल 1970 में फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवां’ में देखने को मिली थी। यह फिल्म भप्पी सोनी के निर्देशन में बनी थी। पहली ही फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यहीं से इस सुपरहिट जोड़ी का सिलसिला शुरू हो गया।

35 फिल्में, जिनमें से 20 रहीं हिट

इसके बाद दोनों ने एक साथ कुल 35 फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में से 20 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं। उनकी कुछ सबसे मशहूर फिल्मों में

शोले, सीता और गीता, ड्रीम गर्ल, राजा जानी, दोस्त, चाचा भतीजा, जुगनू, चरस, राजपूत, राजतिलक और अली बाबा और 40 चोर जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

इन फिल्मों में दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया कि वे उस दौर की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बन गए।

ऑनस्क्रीन से ऑफस्क्रीन तक का सफर

फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता प्यार में बदल गया। हालांकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामने का फैसला किया। आखिरकार साल 1980 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी कर ली।

धर्मेंद्र की पहली शादी से उनके चार बच्चे हैं, जबकि हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां हैं।

क्यों खास है यह जोड़ी?

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनकी रियल लाइफ लव स्टोरी ने भी लोगों को आकर्षित किया। उनका रिश्ता आज भी बॉलीवुड की सबसे यादगार प्रेम कहानियों में गिना जाता है।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी इस बात का सबूत है कि सच्ची केमिस्ट्री और मेहनत मिलकर इतिहास रच सकती है।

यह जरूर पढ़ें: 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा के घर छाया मातम, सबसे करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 24 November 2025 at 14:23 IST