अपडेटेड 18 October 2025 at 14:48 IST
‘तेरे इश्क में’ दिल टूटे आशिक बने धनुष, कृति सेनन संग दर्द और जुनून से भरा टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
Tere Ishq Mein Song: धनुष और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
Tere Ishq Mein Song: आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। गाने में साउथ के सुपरस्टार धनुष और कृति सेनन नजर आ रही हैं। ‘तेरे इश्क में’ टाइटल ट्रैक काफी दर्द भरा है। इसमें प्यार को खोने का दर्द, टूटे दिल की तड़प और मोहब्बत का जुनून साफ नजर आ रहा है।
अरिजीत सिंह की आवाज ने गाने में लगाए चार चांद
अरिजीत सिंह ने ‘तेरे इश्क में’ टाइटल ट्रैक गाने को अपनी आवाज दी है। जबकि इसे इरशाद कामिल ने लिखा है। शुरूआत में धनुष शराब की बोतल लिए बार में दिखाई देते हैं। उनकी आंखों में नमी और दिल में दर्द झलक रहा है। इस दौरान कृति सेनन उन्हें देखकर हैरान हो जाती हैं। कैमरा धनुष के चेहरे पर उस अधूरे प्यार की बेचैनी को बखूबी कैद करता है।
फैंस बोले कर रहे गाने की तारीफ
गाना आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे धनुष का क्लासिक इमोशनल जोन बताया है। कई लोगों ने लिखा कि अरिजीत सिंह की आवाज और धनुष के एक्सप्रेशन गाने को एक अलग ही लेवल पर ले जाते हैं। ऐसे ही कई कमेंट दिख रहे हैं।
फिल्म की कहानी और रिलीज डेट
‘तेरे इश्क में’ को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है, जबकि कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर भी दर्द, जुनून और इश्क की खतरनाक हदों को दिखाया है। इसमें का धनुष के डायलॉग, 'शंकर करे तेरे बेटा हो, तुझे पता चले कि इश्क में जो मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं।' ने दर्शकों को पहले ही झकझोर दिया है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 14:48 IST