अपडेटेड 3 February 2025 at 06:55 IST

Deva Day 3: ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने तोड़ा दम! फिर भी शाहिद कपूर ने इस मामले में सबको पछाड़ा

Deva Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का कॉप ड्रामा ‘देवा’ तीन दिनों में 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है।

Deva stars Shahid Kapoor and Pooja Hegde | Image: Shahid Kapoor/X

Deva Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का कॉप ड्रामा ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर काफी कछुए की चाल में आगे बढ़ रहा है। फिल्म का ओपनिंग वीकेंड खत्म हो चुका है जिसमें उसने काफी निराशाजनक परफॉर्म किया है। रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म ने तीन दिनों में 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं किया है।

पिछले साल ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ से दर्शकों का दिल जीतने वाले शाहिद कपूर ने ‘देवा’ में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है। हालांकि, इसे मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। ऊपर से एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ को बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। यही कारण है कि ‘देवा’ चाहते हुए भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है।

शाहिद कपूर की ‘देवा’ का ओपनिंग वीकेंड में कैसा रहा हाल?

Sacnilk ने पूजा हेगड़े की फिल्म के ओपनिंग वीकेंड के शुरूआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जिन्हें देख मेकर्स को कड़ा झटका लग सकता है। बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये की धीमी ओपनिंग करने वाली फिल्म का कलेक्शन दिन पर दिन बढ़ ही रहा है। फिर भी ‘देवा’ बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।

शनिवार यानि दूसरे दिन इसने कमाई के आंकड़े में हल्की बहुत ही ग्रोथ दिखाई और 6.4 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। फिर रविवार यानि तीसरे दिन इसके कलेक्शन में फिर इजाफा देखा गया। हालांकि, इस बार भी ग्रोथ बहुत ज्यादा नहीं है। अर्ली ट्रेंड की माने तो, तीसरे दिन ‘देवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद, ‘देवा’ का तीन दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 19.05 करोड़ रुपये हो चुका है।

2025 का दूसरा सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन

‘देवा’ की चाल बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी हो, फिर भी उसने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। ‘देवा’ 2025 में सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। पहले नंबर पर अक्षय और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ है जिसने पहले वीकेंड में 73.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

ये भी पढेंः Deva Day 2: दूसरे दिन भी शाहिद कपूर को लगा करारा झटका! आज पार कर देगी 'जर्सी' का लाइफटाइम कलेक्शन?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 February 2025 at 06:55 IST