अपडेटेड 11 November 2025 at 23:47 IST
धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर शांत है देओल परिवार, परेशान दिखे सनी-बॉबी, फैंस मांग रहे सलामती की दुआएं
Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है। परिवारवाले सोमवार से ही अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं।
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के लीजेंड्री कलाकार धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर फैंस काफी परेशान हैं। शोले स्टार को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। फैंस के दिलों में लाखों सवाल हैं, ऐसे में देओल परिवार की चुप्पी उनकी चिंताएं और बढ़ा रही है।
धर्मेंद्र का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है। परिवारवाले सोमवार से ही अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। पैपराजी के सामने देओल परिवार चुप्पी बनाए हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल काफी थके-थके और परेशान दिख रहे थे।
धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर देओल परिवार शांत
सनी और बॉबी के अलावा, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी लगातार ब्रीच कैंडी अस्पताल जा रही हैं। वो इस मुश्किल समय में अपने पति का साए की तरह साथ दे रही हैं। वो अपनी बेटी ईशा देओल और भतीजे अभय देओल के साथ अस्पताल जाते हुए स्पॉट की गई थीं। इस दौरान, तीनों काफी शांत और गंभीर लग रहे थे।
जब-जब देओल परिवार का कोई सदस्य ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर दिखता है तो पैपराजी की जुबान पर केवल एक ही सवाल रहता है- ‘धरम जी कैसे हैं?’, लेकिन परिवार अभी तक शोले स्टार की हेल्थ को लेकर चुप्पी बनाए हुआ है जिस वजह से फैंस की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं।
धर्मेंद्र के लिए फैंस मांग रहे दुआएं
इस बीच, फैंस 89 साल के धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। उनके घर के बाहर भी फैंस जमा हो गए जो शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं कि सीनियर एक्टर जल्दी से ठीक होकर अपने घर लौट आएं। मंगलवार को पंजाब के फगवाड़ा में भी फैंस धर्मेंद्र की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं। मंदिरों और गुरुद्वारों में, उनके बचपन के दोस्तों और फैंस ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर क्या बोला परिवार?
देओल परिवार ने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि धर्मेंद्र को अस्पताल क्यों ले जाया गया था और फिलहाल उनकी हालत कैसी है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उनकी मौत की अफवाहों को जरूर खारिज कर दिया है। हेमा मालिनी का कहना है कि धर्मेंद्र इलाज का अच्छे से रिस्पॉन्स कर रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 November 2025 at 23:47 IST