अपडेटेड 15 October 2025 at 19:34 IST

'मेरी पहली गुरु चली गईं' मधुमति के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया शोक, इंडस्ट्री में पसरा मातम

पंकज धीर के निधन के कुछ ही घंटे बाद मधुमति के जाने की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। दोनों दिग्गजों के जाने से बॉलीवुड में एक खालीपन सा महसूस हो रहा है।

Follow :  
×

Share


madhumati death | Image: Instagram

बॉलीवुड एक्टर पंकज धीर के निधन से इंडस्ट्री अभी उभर भी नहीं पाई थी। उधर एक और दुखद खबर आ गई है, जिसने इंडस्ट्री को हिला दिया है। मशहूर डांसर और एक्ट्रेस मधुमति का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह अपनी बेहतरीन अदाओं और लाजवाब डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर थीं। उनको इंडस्ट्री का ‘डांसिंग क्वीन’ कहा जाता था।

शोक में डूबा बॉलीवुड

मधुमति के निधन की खबर सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वह एक ऐसी अनोखी डांसर थीं जिन्हें नृत्य शैली की तुलना अक्सर हेलन से की जाती थी। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

अक्षय कुमार शेयर की पुरानी यादें

एक्टर अक्षय कुमार ने मधुमति के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी पहली गुरु, जिनसे मैंने डांस के बारे में सब कुछ सीखा। आपके कदमों को देखकर ही मैंने डांस सीखा था। हर अदा, हर एक्सप्रेशन में आपकी याद हमेशा रहेगी।' एक्टर का यह भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

सेलेब्स ने जताया दुख

विंदू दारा सिंह ने मधुमति को याद करते हुए लिखा, ‘हमारी शिक्षिका और मार्गदर्शक मधुमति जी की आत्मा को शांति मिले। उनके प्यार और आशीर्वाद से हमने बहुत कुछ सीखा।’ वहीं चंकी पांडे ने भी उनकी फोटो शेयर कर लिखा कि उन्होंने मधुमति से डांस की बारीकियां सीखीं और उनके जाने से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है।

मराठी सिनेमा से शुरू हुआ सफर

साल 1938 में महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में जन्मीं मधुमति ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से बतौर डांसर की थी। धीरे-धीरे उन्होंने अपने हुनर से भोजपुरी, पंजाबी, दक्षिण भारतीय और हिंदी फिल्मों में पहचान बनाई। सिर्फ 19 साल की उम्र में ही उन्होंने शादी कर ली थी और साल 1977 में फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन पति के निधन के बाद मधुमति ने मुंबई में 'मधुमति नृत्य अकादमी' की स्थापना की थी। इसके बाद उन्होंने नई पीढ़ी को नृत्य सिखाने में खुद को समर्पित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: होस्ट की फटकार के बाद नीलम ने तान्या से तोड़ा रिश्ता

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 15 October 2025 at 19:34 IST