अपडेटेड 26 October 2025 at 07:46 IST

‘स्त्री’-’थामा’ के बाद अब मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में होगी एक क्रिकेटर की एंट्री? डायरेक्टर अमर कौशिक का बड़ा हिंट

Maddock Horror Comedy Universe: अमर कौशिक ने मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को लेकर बात की जहां उनसे पूछा गया कि अब 'स्त्री', 'भेड़िया' और 'थामा' के बाद फैंस के लिए क्या नया होने वाला है।

Maddock Horror Comedy Universe | Image: instagram

Maddock Horror Comedy Universe: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) ने बॉलीवुड में इतिहास रच दिया है। उसने ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ नाम की बैक-टू-बैक कई हिट फिल्में दी हैं। और अब उसकी ‘थामा’ भी इस समय बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक परफॉर्म कर रही है। इस बीच, डायरेक्टर अमर कौशिक ने बड़ा हिंट दिया है कि MHCU में अब किसी क्रिकेटर की भी एंट्री हो सकती है।

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अमर कौशिक ने मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को लेकर बात की जहां उनसे पूछा गया कि अब ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘थामा’ के बाद फैंस के लिए क्या नया होने वाला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया था जब उन्होंने लिखा- “कभी कोई क्रिकेटर भी आ सकता है... अगर कोई क्रिकेटर एक्टिंग करना चाहता है, तो बताओ!”

मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में होगी क्रिकेटर की एंट्री? 

अमर कौशिक ने ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया है जिसने मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान किसी क्रिकेटर का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इतना कहना ही काफी था कि फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। 

अमर कौशिक के मुताबिक, “हम लोग यूनिवर्स की बात कर रहे हैं। इतने सारे किरदार हैं। कभी-कभी आ सकते हैं - श्रद्धा, आयुष्मान, राजकुमार, वरुण... कभी-कभी आ सकते हैं लेकिन आएंगे, जल्दी आएंगे। और क्रिकेटर भी आ सकता है”। 

‘फेवरेट किरदार के साथ क्रिकेटर भी’

उन्होंने आगे हॉरर फिल्म में आइटम सॉन्ग और एक्शन सीन डालने के ऊपर भी बात की और कहा कि ये एक भारतीय हिंदी फिल्म है तो उसमें गाने होंगे ही। उन्होंने कहा- ‘सब आपके अपने-अपने फेवरेट किरदार हैं और शायद अब क्रिकेटर भी’। 

अमर कौशिक के इस खुलासे के बाद अब फैंस ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में कौन सा क्रिकेटर कैमियो करने वाला है। इस यूनिवर्स की रीसेंट रिलीज फिल्म ‘थामा’ है जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने अहम किरदार निभाया है और इसी के साथ MHCU में बेताल की भी एंट्री हो चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Thamma vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 5: वीकेंड में भी धीमा रहा ‘थामा’ का कलेक्शन, हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक फिल्म का भी निकला तेल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 October 2025 at 07:46 IST