अपडेटेड 31 March 2024 at 07:30 IST
Crew Day 2 BO: रिलीज होते ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड, क्या दूसरे दिन भी कायम रहा करीना-कृति का जलवा?
Crew Box Office Collection Day 2: फिल्म ‘क्रू’ में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तीन लीडिंग लेडीज करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू ने अहम किरदार निभाया है।
Crew Box Office Collection Day 2: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और तब्बू (Tabu) की फिल्म ‘क्रू’ ने रिलीज होते ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म ने पहले दिन ही दुनियाभर में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है जिसके बाद वो फीमेल लीड के साथ सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। अब इसके दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘क्रू’ में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तीन लीडिंग लेडीज करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू ने अहम किरदार निभाया है। पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपये कमाने के बाद दूसरे दिन भी फिल्म ने इसके आसपास ही कमाए हैं।
फिल्म ‘क्रू’ का दूसरे दिन भी छाया रहा जादू
ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने पहले दिन के आंकड़े साझा करते हुए बताया था कि ‘क्रू’ ने देश में 10.28 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की है। दूसरे दिन भी अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ही कमाई की है। इसके साथ ही, फिल्म ‘क्रू’ का दो दिनों का कलेक्शन 20 करोड़ रुपये हो गया है।
#Crew pulls off the BIGGEST SURPRISE of 2024… Smashes ALL pre-release predictions by a wide margin… Silences ALL pessimists who doubted / undermined its #BO potential… Fri ₹ 10.28 cr. #India biz. #Boxoffice
The superb start - aided by #GoodFriday holiday - also holds a lot… pic.twitter.com/IiQDXXyxkI
— taran adarsh (@taran_adarsh)
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस समय थिएटर्स में ‘क्रू’ को कड़ी टक्कर देने के लिए और भी फिल्में मौजूद हैं। बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही अजय देवगन की ‘शैतान’ के साथ साथ यामी गौतम की हिट फिल्म ‘आर्टिकल 370’ भी अभी तक दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने का काम कर रही है। उनके अलावा, पिछले हफ्ते रिलीज हुईं ‘मडगांव एक्सप्रेस’ और ‘स्वतंत्र्य वीर सावरकर’ भी हैं।
‘क्रू’ में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी आए नजर
फिल्म ‘क्रू’ में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अहम रोल में देखे जा सकते हैं। ‘क्रू’ का निर्माण एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित द्वारा बालाजी मोशन पिक्चर्स और अनिल कपूर फिल्म्स एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के तहत किया गया है। संडे पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी क्योंकि इस दिन ‘क्रू’ को अच्छी खासी ग्रोथ हासिल होने की उम्मीद है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 March 2024 at 07:30 IST