अपडेटेड 23 January 2026 at 07:26 IST
Border 2: ट्रैक्टर पर सनी देओल का पोस्टर लगाकर टिकट खरीदने निकले किसान, हाथ में तिरंगा, लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे
Border 2: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग ट्रैक्टर से 'बॉर्डर 2' की टिकट खरीदने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं।
Border 2: सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। लग रहा है कि पहले पार्ट की तरह ये भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है। एडवांस बुकिंग में ही इसके धड़ाधड़ टिकट बिक गए थे। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग ट्रैक्टर से ‘बॉर्डर 2’ की टिकट खरीदने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ की टीम कई दिनों से शहर-शहर जाकर फिल्म को प्रमोट कर रही है। ये आज यानि 23 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हो गई है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह और सोनम बाजवा अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ देखने ट्रैक्टर पर निकले लोग
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज से एक दिन पहले एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे कुछ लोग ट्रैक्टर पर आगे की तरफ सनी देओल का पोस्टर लगाकर जा रहे हैं। उनके हाथ में तिरंगा होता है और वो ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने बताया कि ये नजारा राजस्थान के अजमेर में देखने को मिला है जहां किसान ट्रैक्टर और टेम्पो पर ‘बॉर्डर 2’ के टिकट बुक कराने जा रहे हैं। वीडियो में फिल्म देखने का उत्साह लोगों के चेहरे पर साफ झलक रहा था
इसके अलावा, सोशल मीडिया पर और भी बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें लोग ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते देखे जा सकते हैं। एक वीडियो में एक बुजुर्ग कपल भी नजर आ रहा है जिनका कहना है कि उन्होंने साथ में 1997 में ‘बॉर्डर’ देखी थी और अब अपने पूरे परिवार के साथ 2026 में ‘बॉर्डर 2’ भी देखने वाले हैं।
‘बॉर्डर 2’ को मिल रहे शानदार रिव्यू
मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘बॉर्डर 2’ को 4.5 स्टार्स देते हुए इसकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ‘फिल्म में ताकत, देशभक्ति और गौरव है। इसे देख आपका दिल गर्व से भर जाएगा। यह फिल्म देश के साथ-साथ सशस्त्र बलों को भी सलाम करती है’। उन्होंने इसे ‘मस्ट वॉच फिल्म’ बताया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 07:26 IST