अपडेटेड 4 May 2021 at 15:04 IST

कोरोना: हर्षवर्धन राणे करेंगे जरूरतमंदों की मदद, ऑक्सीजन खरीदने के लिए बेच रहे हैं अपनी बाइक

हर्षवर्धन राणे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है कि वह अपनी बाइक बेच रहे हैं ताकी उससे मिले पैसों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए लगा सकें।

| Image: self

‘सनम तेरी कसम’ और ‘पलटन’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है कि वह अपनी बाइक बेच रहे हैं ताकी उससे मिले पैसों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए लगा सकें।

उन्होंने लिखा, “अपनी मोटरसाइकल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के बदले में बेच रहा हूं जो जरूरतमंदों तक पहुंचाए जाएंगे। प्लीज मुझे हैदराबाद में अच्छे कंसंट्रेटर्स ढूंढने में मदद करें।”

‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स खरीदने के लिए बेचेंगे बाइक’- हर्षवर्धन राणे

इस बीच, बाइक लवर हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा- “मेरी परवरिश मेरे घर से भाग जाने के बाद अपने आप हुई थी, इसलिए ये आमतौर पर एक समस्या को हल करने को लेकर रही है। मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय समाधान खोजने की कोशिश करता हूं कि यह कैसे गलत हुआ और कौन जिम्मेदार है। यही कारण है कि मैं पिछले कुछ हफ्तों से यही सोच रहा हूं।”

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने फिर अपनी बाइक को देखा जो मौजूदा हालात के कारण कई समय से बाहर नहीं निकली है। तब एक्टर ने सोचा कि इस बाइक के बदले किसी की मदद हो सकती है। उन्होंने आगे कहा- “मुझे भयानक महसूस होता है अगर मेरे बगल में कुछ रखा है और कोई सांस नहीं ले पा रहा है। मैं पिछले कुछ हफ्तों से इसके बारे में सोच रहा था और तभी मैंने इस मोटरसाइकिल को किसी के लिए ऑक्सीजन बनाने के बारे में फैसला लिया।”

हर्षवर्धन राणे का करियर

इस बीच, राणे पिछले साल अक्टूबर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें आखिरी बार फिल्म निर्माता बिजॉय नांबियार की फिल्म ‘तैश’ में सह-कलाकार पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और जिम सर्भ के साथ देखा गया था। ये रिवेंज ड्रामा 29 अक्टूबर को ZEE5 पर रिलीज हुआ था।

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: सोनू सूद ने किया खुलासा, एक दिन में इतने हजार लोगों ने मांगी मदद

ये भी पढ़ेंः कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, दिशानिर्देशों का पालन न करने का लगा आरोप

ये भी पढ़ेंः कोरोना: आर माधवन ने की लोगों से बच्चों के बारे में सोचने की अपील; कहा- उन्हें समझाए, सुरक्षित रखें

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 May 2021 at 14:56 IST