अपडेटेड 18 September 2024 at 23:53 IST

लद्दाख में वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन, होटल से शेयर की पहाड़ो की फोटोज

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन इन दिनों लद्दाख में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच, उन्होंने होटल के कमरे से एक शानदार नजारा तस्वीरों में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कार्तिक आर्यन | Image: instagram

Kartik Aaryan In Ladakh: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन इन दिनों लद्दाख में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच, उन्होंने होटल के कमरे से एक शानदार नजारा तस्वीरों में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। लद्दाख में अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर शांति स्तूप की थी, जो लद्दाख के लेह जिले के चांसपा में एक पहाड़ी की चोटी पर सफेद गुंबद वाला स्तूप है।

इसके बाद उन्होंने एक दूसरी तस्वीर अपने होटल के कमरे से शेयर की। इसमें पहाड़ और नीला आसमान का नजारा दिख रहा है। एक्टर ने इस तस्वीर को कोई कैप्शन नहीं दिया, सिर्फ इतना ही लिखा कि 'ऊंचे दर्रों की भूमि'। इससे पहले, अभिनेता द्वारा जुहू में 17.5 करोड़ रुपये में खरीदे गए अपने फ्लैट को 4.5 लाख रुपये प्रति माह के किराये पर देने की खबर वायरल हुई थी।

सिद्धि विनायक प्रेसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में स्थित अपार्टमेंट 1,912 वर्ग फुट में फैला है। आर्यन ने इसी साल 30 जून को अपनी मां माला तिवारी के साथ मिलकर 17.5 करोड़ में इसे खरीदा था। खरीदारी पर 1.05 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क लगा था। इसमें दो पार्किंग स्थान भी शामिल थे।

कार्तिक को 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'भूल भुलैया 2' और 'चंदू चैंपियन' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह अगली बार 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी में दिखाई देंगे, जो पहली बार 2007 में आई थी। इसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, असरानी और विक्रम गोखले थे। तीसरे भाग में विद्या और तृप्ति डिमरी भी हैं। इस बार इसे दिवाली पर रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें… थाईलैंड टूर पर 'आइलैंड ड्रीम' का मजा ले रहीं नेहा और आयशा शर्मा

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 18 September 2024 at 23:53 IST