अपडेटेड 18 July 2024 at 13:15 IST
कंगना से मिलने का इंतजार था… वायरल मुलाकात पर बोले चिराग पासवान, एक्ट्रेस को बताया अच्छा दोस्त
Chirag Kangana: हाजीपुर सांसद चिराग पासवान ने सालों बाद संसद में कंगना रनौत से मुलाकात होने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कंगना को अच्छा दोस्त बताया।
Chirag Kangana: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और हाजीपुर सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) संग अपनी वायरल फोटो पर रिएक्शन दिया है। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में कदम रखकर एक नई शुरुआत की है। अपने पहले ही लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बन गई हैं। जब वह संसद गई थीं तो उनकी मुलाकात अपने पुराने दोस्त और को-स्टार चिराग पासवान से हुई।
जब संसद में चिराग पासवान और कंगना रनौत मिले तो ये मूमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कई वीडियो वायरल हुए जिनमें चिराग और कंगना को हाथ मिलाते और एक-दूसरे को हग करते देखा जा सकता है।
कंगना रनौत संग वायरल फोटो पर बोले चिराग पासवान
कंगना रनौत और चिराग पासवान ने सालों पहले बॉलीवुड फिल्म 'मिले ना मिले हम' (Miley Na Miley Hum) में साथ काम किया था और अच्छे दोस्त बन गए थे। संसद में जब चिराग ने कंगना को देखा तो उनसे मिलने लगे। दोनों पुराने दोस्तों ने काफी देर तक एक-दूसरे से बातचीत की थी। चिराग हाल ही में स्मिता प्रकाश के पॉडकास्ट में दिखाई दिए, जहां उनसे कंगना रनौत के साथ उनकी वायरल मुलाकात की तस्वीर के बारे में पूछा गया।
चिराग ने अपने बॉलीवुड सफर पर बात की और कहा कि कंगना के साथ दोस्ती उसमें इकलौती अच्छी चीज थी। उन्होंने कहा कि एक्टिंग में किस्मत आजमाने के बाद केवल यही अच्छा हुआ कि उनकी दोस्ती कंगना से हो गई। चिराग ने खुलासा किया कि वह एक्ट्रेस से मिलने के लिए उत्सुक थे। उनके मुताबिक, “मैं संसद में उनसे मिलने के लिए उत्सुक था क्योंकि पिछले 2-3 सालों में मैं अपनी जिंदगी में इतना बिजी हो गया था तो कनेक्ट टूट गया था”।
कंगना को कोई टिप देना चाहेंगे चिराग पासवान?
चिराग ने आगे कहा कि वह और कंगना दोनों अपने शेड्यूल में काफी बिजी रहते हैं, ऐसे में दोबारा मिलना और बातें करना उन्हें अच्छा लगा। जब चिराग से कंगना को राजनीति को लेकर टिप्स देने को कहा गया तो वह हंसने लगते हैं। उन्होंने कहा- हाहाहा, नहीं नहीं। उन्हें किसी टिप की जरूरत नहीं है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 13:14 IST