अपडेटेड 22 February 2025 at 07:36 IST

'इन दिनों Chhaava की धूम...', PM मोदी ने की फिल्म की तारीफ तो गदगद हुए Vicky Kaushal, यूं जताई खुशी

PM Modi on Chhaava: पीएम मोदी ने हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की जमकर तारीफ की है। इसके बाद एक्टर ने भी उनका आभार जताया।

PM Modi Vicky Kaushal | Image: ANI/IMDb

PM Modi on Chhaava: विक्की कौशल स्टारर 'छावा' थिएटर्स में जमकर धमाल मचा रही है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। अब हाल ही में पीएम मोदी ने भी 'छावा' की तारीफों के पुल बांधे हैं।

पीएम मोदी ने 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान बोलते हुए कहा कि देश में मराठी भाषा ने हमें बहुत समृद्ध दलित साहित्य दिया है। अपनी आधुनिक सोच के कारण मराठी साहित्य ने विज्ञान कथाओं की रचना भी की है।

छावा की धूम मची हुई है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को ऊंचाई दी है। इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज के शौर्य से इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ने ही कराया है।'

विक्की कौशल ने जताया पीएम मोदी का आभार

पीएम मोदी की तारीफ से खुश हुए विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनका आभार जताया। उन्होंने लिखा- 'शब्दों से परे सम्मान। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। #छावा'

मीटर तोड़ कमाई कर रही 'छावा'

पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के समय से ही मीटर तोड़ कमाई कर रही है। हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। इसकी रिलीज को आज 9वां दिन है और इसने भारत में अबतक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का धुआंधार कलेक्शन कर लिया है।

आठवें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Sacnilk ने फिल्म ‘छावा’ के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जिनकी माने तो विक्की कौशल स्टारर फिल्म ने डे 8 पर करीब 23 करोड़ रुपये की कमाई की है। आत दिनों के बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 242.25 करोड़ रुपये हो चुका है। कलेक्शन को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि ‘छावा’ जल्द ही 250 करोड़ रुपये कमा लेगी।

पहले हफ्ते में ही धमाकेदार प्रॉफिट

अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ कथित तौर पर 130 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई है। फिल्म भारत में अबतक करीब 242 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। इसका मतलब है कि बजट पार करते हुए फिल्म ने अच्छा खासा मुनाफा कमा लिया है और जिस स्पीड में बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि ये इस साल की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्मों में से एक बन सकती है।

यह भी पढ़ें: Chhaava की मीटर तोड़ कमाई, एक हफ्ते में 200 करोड़ कमाकर बनाया रिकॉर्ड, अबतक बना लिया इतना प्रॉफिट


 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 07:18 IST