अपडेटेड 21 February 2025 at 07:29 IST
Chhaava की मीटर तोड़ कमाई, एक हफ्ते में 200 करोड़ कमाकर बनाया रिकॉर्ड, अबतक बना लिया इतना प्रॉफिट
Chhaava Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल की ‘छावा’ ने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना लिया है।
Chhaava Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल की ‘छावा’ ने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म को बड़े पर्दे पर गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी देखने के लिए थिएटर में लाइन लग रही है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने संभाजी की पत्नी महारानी येसूबाई का किरदार निभाया है।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के समय से ही मीटर तोड़ कमाई कर रही है। हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। इसकी रिलीज को आज एक हफ्ता पूरा हो चुका है और इसने अब भारत में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का धुआंधार कलेक्शन कर लिया है।
विक्की कौशल की ‘छावा’ का सातवें दिन रिकॉर्ड
Sacnilk ने फिल्म ‘छावा’ के सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जिनकी माने तो विक्की कौशल स्टारर ने डे 7 पर करीब 22 करोड़ रुपये की कमाई की है। सात दिनों के बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 219.75 करोड़ रुपये हो चुका है। इसी के साथ ‘छावा’ पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ रुपये कमाने वाली 2025 की पहली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।
आपको बता दें कि केवल भारत ही नहीं, दुनियाभर में विक्की कौशल की फिल्म जोरदार दहाड़ रही है। छठे दिन इसने वर्ल्डवाइड करीब 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। छह दिनों का कलेक्शन जोड़कर देखा जाए तो छावा’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 236.85 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म जल्द 300 करोड़ क्लब में भी एंटर कर सकती है।
‘छावा’ ने पहले हफ्ते में बनाया धमाकेदार प्रॉफिट
अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ कथित तौर पर 130 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई है। फिल्म भारत में अबतक करीब 219 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसका मतलब है कि बजट पार करते हुए फिल्म ने लगभग 89 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है और जिस स्पीड में बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि ये इस साल की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्मों में से एक बन सकती है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 07:29 IST