अपडेटेड 17 February 2025 at 07:37 IST

Chhaava Day 3: केवल तीन दिनों में विक्की कौशल की सेंचुरी, बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म

Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Chhaava | Image: Republic

Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के बाद तीसरे दिन धमाकेदार कमाई करते हुए सारे रिकॉर्ड तहस-नहस कर दिए हैं।

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेताब हो रहे हैं। यही कारण है कि टिकट काउंटर पर ‘छावा’ देखने वालों की लाइन लगी हुई है। जबसे फिल्म रिलीज हुई है, तबसे ही अक्षय खन्ना स्टारर बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है।

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने डे 3 किया कारनामा

Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, फिल्म ने तीसरे दिन कमाल कर दिया है। फिल्म के कलेक्शन में करीब 31.08% की ग्रोथ देखी जा रही है। 31 करोड़ रुपये की धुआंधार ओपनिंग करने वाली फिल्म ने दूसरे दिन बढ़त दिखाते हुए 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन तो इसने बॉक्स ऑफिस मीटर ही तोड़ डाला। 

शुरुआती आंकड़ों की माने तो, फिल्म ‘छावा’ ने तीसरे दिन लगभग 48.5 करोड़ रुपये कमाए हैं जिसके बाद इसका तीन दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 116.5 करोड़ रुपये हो गया है। ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने अपने आधे से ज्यादा बजट रीकवर कर लिया है।

100 करोड़ के साथ ‘छावा’ ने फिर तोड़े रिकॉर्ड

छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा’ ने केवल तीन दिनों में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये 2025 की अबतक की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। इसने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को पछाड़ दिया है।

साथ ही, ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बन सकती है। फिलहाल ‘छावा’ तीसरे नंबर पर है। आज ये ‘राजी’ को पार करते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी जिसने करीब 123.17 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले नंबर पर अभी भी ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ है जिसने 245.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए इतिहास रच दिया था। हो सकता है कि एक हफ्ते में ‘छावा’ इसे भी पछाड़ दे।

ये भी पढे़ंः Chhaava Day 2: दो दिनों में ही 70 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, विक्की कौशल ने बनाया एक और रिकॉर्ड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 07:37 IST