अपडेटेड 5 March 2025 at 07:12 IST
क्या गदर 2, क्या जवान... नहीं थम रही Chhaava की सुनामी! विक्की कौशल ने 19वें दिन इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को चटाई धूल
Chhaava Box Office Collection Day 19: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने अपने 19वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ इन बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
Chhaava Box Office Collection Day 19: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ को रिलीज हुए आज बड़े पर्दे पर 20 दिन पूरे हो चुके हैं और इतने दिनों में वो 470 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म आए दिन ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है और इस साल की हर हिंदी फिल्म को धूल चटा चुकी है।
छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की इस कहानी को दर्शकों का अपार प्रेम मिल रहा है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में नजर आए थे। अब फिल्म का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है जहां इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है।
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने डे 19 कितने कमाए?
तीसरे रविवार को 24.25 करोड़ रुपये कमाने के बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसने तीसरे मंडे यानि 18वें दिन 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जो रविवार से 68.04% ड्रॉप था। अब 19वें दिन इसका कलेक्शन और गिर गया है।
Sacnilk द्वारा दिए गए शुरुआती आंकड़ों की माने तो, ‘छावा’ ने रिलीज के बाद तीसरे मंगलवार यानि 19वें दिन और कम कमाई की है। अर्ली ट्रेंड बताते हैं कि इसने डे 19 पर लगभग 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद अबतक ‘छावा’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन करीब 472 करोड़ रुपये हो चुका है जो काफी शानदार है।
फिल्म ‘छावा’ ने ‘एनिमल’, ‘गदर 2’और ‘जवान’ को पछाड़ा
अपने 19वें दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ‘छावा’ ने ‘एनिमल’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने 19वें दिन 5.5 करोड़ रुपये कमाए हैं जो ‘छावा’ के शुरुआती आंकड़ों के बराबर हैं। वहीं ‘जवान’ ने डे 19 पर 5.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘गदर 2’ ने 19वें दिन 5.1 करोड़ कमाए थे।
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ कथित तौर पर 130 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई है। ऐसे में 472 करोड़ के कलेक्शन के साथ ये काफी मुनाफा कमा चुकी है और इस हफ्ते में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी छू लेगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 07:12 IST