अपडेटेड 25 February 2025 at 07:00 IST

Chhaava Day 11: धुआंधार कलेक्शन, टूटे कई रिकॉर्ड... विक्की कौशल की फिल्म ने 'स्त्री 2' को कैसे चटाई धूल?

Chhaava Box Office Collection Day 11: विक्की कौशल की ‘छावा’ एक ही हफ्ते में ब्लॉकबस्टर सक्सेस बन चुकी है। 11वें दिन इसने 'स्त्री 2' को भी पछाड़ दिया है।

Chhaava beats Stree 2 | Image: X

Chhaava Box Office Collection Day 11: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘छावा’ एक ही हफ्ते में ब्लॉकबस्टर सक्सेस बन चुकी है। इसने अबतक भारत में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। अपने 11वें दिन के कलेक्शन के साथ इसने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' (Chhaava beats Stree 2) को भी पछाड़ दिया है।

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छावा’ में विक्की के साथ साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने भी अहम किरदार निभाया है। छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर बनी फिल्म पहले दिन से ही दर्शकों के दिलों पर छाई हुई है। इसी की बदौलत, ये आए दिन कामयाबी के नए रिकॉर्ड तोड़ रही है।

विक्की कौशल की ‘छावा’ ने डे 11 कितने कमाए?

विक्की कौशल की ‘छावा’ का दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन सही रहा। अपने दूसरे वीकेंड में 105 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने के बाद, सोमवार को इसने 18.50 करोड़ की कमाई की है। ये शुरुआती आंकड़े Sacnilk से लिए गए हैं। इसके साथ, इसका 11 दिनों के बाद टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 345.25 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कारोबार 460 करोड़ रुपये के पार (Chhaava Worldwide Box Office Collection) पहुंच गया है, जिससे यह सभी भाषाओं में 2025 में अब तक की सबसे बड़ी हिट बन गई है।

विक्की कौशल की ‘छावा’ ने ‘स्त्री 2’ को पछाड़ा

18.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ‘छावा’ अपने दूसरे सोमवार को बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है जिसने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं, ‘पुष्पा 2’ दूसरे सोमवार को 20.5 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी हुई है। फिल्म ‘छावा’ कथित तौर पर 130 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई है। ऐसे में फिल्म अपना बजट पार करते हुए काफी मुनाफा कमा चुकी है। 

ये भी पढे़ंः Chhaava की मीटर तोड़ कमाई, एक हफ्ते में 200 करोड़ कमाकर बनाया रिकॉर्ड, अबतक बना लिया इतना प्रॉफिट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 07:00 IST