अपडेटेड 2 December 2025 at 09:33 IST
‘शैतान का बच्चा…’; Dhurandhar का ट्रेलर देख छटपटा रहे पाकिस्तानी, चौधरी असलम की पत्नी ने दी कोर्ट जाने की धमकी
Dhurandhar: पूर्व पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर चौधरी असलम खान की पत्नी नौरीन असलम ने फिल्म 'धुरंधर' के मेकर्स के खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी दी है।
Dhurandhar: रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ विवादों में फंसती जा रही है। फिल्म की रिलीज के खिलाफ पहले से ही शहीद मेजर मोहित शर्मा का परिवार कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है। और अब आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म को सीधा पाकिस्तान से धमकी आई है।
पूर्व पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर चौधरी असलम खान की पत्नी नौरीन असलम ने फिल्म ‘धुरंधर’ के मेकर्स के खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी दी है। बता दें कि फिल्म में संजय दत्त का रोल कराची के पूर्व पुलिस अफसर चौधरी असलम खान से प्रेरित बताया जाता है।
फिल्म ‘धुरंधर’ को पाकिस्तान से आई धमकी
फिल्म ‘धुरंधर’ में भी संजय दत्त के किरदार का नाम SP चौधरी असलम ही रखा गया है। ऐसे में ट्रेलर में उनका लुक देखकर असलम खान की पत्नी नौरीन असलम भड़क उठी। नौरीन ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा- ‘अगर मुझे पता चला कि मेरे पति को गलत ढंग से पेश किया गया है या उनके खिलाफ कोई प्रोपेगैंडा चलाया गया है, तो मैं अपने हिसाब से लीगल एक्शन लूंगी’।
नौरीन ने अपने पति को ‘एक निडर और जांबाज पुलिस ऑफिसर’ बताया और कहा कि ‘उसका नाम सुनकर अपराधी और आतंकी थर-थर कांपते थे’। उन्होंने ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) को ‘आतंकवादी’ के रूप में दिखाने पर भी हैरानी जताई जबकि उनके पति ने उनसे कहा था कि ‘वो केवल वसूली और किडनैपिंग करने वाला बदमाश था’।
‘शैतान का बच्चा' बुलाए जाने पर भड़की नौरीन
फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर में चौधरी असलम को इंट्रोड्यूस करते हुए उसके लिए ‘जिन्न’ और ‘शैतान का बच्चा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था जिसपर नौरीन ने आपत्ति जताई है। इसपर उन्होंने कहा- “हम मुस्लिम हैं और इस तरह के शब्द न केवल असलम, बल्कि उनकी उस मां का भी अपमान करते हैं, जो एक नेक और साधारण महिला थीं”। हालांकि, नौरीन ने आगे ये भी कहा कि वो पूरी फिल्म देखने के बाद ही कमेंट करेंगी कि उनके पति को कैसा दिखाया गया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 09:33 IST