अपडेटेड 8 October 2024 at 23:17 IST
'बेटी को खाना नहीं खिला सकते, लेकिन...' डॉग जॉय पर प्यार बरसाते नजर आए वरुण धवन, शेयर की ये बात
बॉलीवुड स्टार और एनिमल लवर वरुण धवन अपने पालतू डॉग जॉय पर प्यार बरसाते नजर आए। वरुण ने कहा कि वह अपनी बेटी को खाना नहीं खिला सकते, लेकिन उन्हें अपने चार पैरों वाले दोस्त को खाना खिलाना पड़ता है।
Varun Dhawan : बॉलीवुड स्टार और एनिमल लवर वरुण धवन अपने पालतू डॉग जॉय पर प्यार बरसाते नजर आए। वरुण ने कहा कि वह अपनी बेटी को खाना नहीं खिला सकते, लेकिन उन्हें अपने चार पैरों वाले दोस्त को खाना खिलाना पड़ता है। बता दें कि बॉलीवुड स्टार के पास बीगल ब्रीड का डॉग है। वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने डॉग के साथ फर्श पर बैठे हैं। जहां वह प्यार से उसे अपने हाथों से चावल और चिकन खिला रहे हैं। जॉय जल्द ही खाने को खत्म कर देता है।
वीडियो में वरुण को यह कहते हुए सुना जा सकता है: “मैं अपनी बेटी को खाना नहीं खिला सकता। मुझे उसे खिलाना है…खाले खाले खाले…पूरा खा रहा है अभी।” अभिनेता को अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पालतू डॉग जॉय पर प्यार बरसाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने पिछले साल अपनी फिल्म “बवाल” के प्रमोशन के दौरान भी जॉय के बारे में बात की थी, जहां उन्होंने जॉय के बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर किया था और बताया था कि कैसे वह उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मचाता है।
ग्लोबल मीडिया की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए वरुण ने कहा, “मेरे डॉग जॉय ने मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा बवाल किया है,क्योंकि वह सुबह 6 बजे उठता है, इसलिए मुझे भी जागना पड़ता है, चाहे मैं कभी भी सोऊं।” अभिनेता ने बताया था कि जॉय के घर को गंदा करने के बाद उन्हें कैसे सफाई करनी पड़ती है।
उस समय उन्होंने शेयर किया था कि “मुझे नहीं पता था कि मैं एक अभिनेता बनूंगा और फिल्में बनाऊंगा और यह सब करूंगा। यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था।” वरुण अगली बार कलीश द्वारा निर्देशित "बेबी जॉन" में दिखाई देंगे। इसमें सान्या मल्होत्रा, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी हैं। आगामी एक्शन-थ्रिलर को एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस, सिने1 स्टूडियोज और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनाया है।
यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म थलपति विजय अभिनीत 2016 की ब्लॉकबस्टर ‘थेरी’ की रीमेक है, जिसमें अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन भी हैं।
यह भी पढ़ें… Big B ने सुनाया 'शराबी' से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 23:17 IST