अपडेटेड 6 April 2025 at 17:29 IST

Laapataa Ladies को देखकर हैरान हुए ‘बुर्का सिटी’ के डायरेक्टर, भड़कते हुए बोले- कहानी का ट्विस्ट तक कॉपी किया...

'Burqa City' Director on Laapataa Ladies: ‘बुर्का सिटी’ के डायरेक्टर ने फिल्म 'लापता लेडीज' पर रिएक्ट करते हुए हैरानी जताई है।

Burqa City and Laapataa Ladies have seemingly similar strorylines | Image: Republic

'Burqa City' Director on Laapataa Ladies: किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ इन दिनों विवादों में है। बॉलीवुड फिल्म पर एक अरब की  शॉर्ट फिल्म ‘बुर्का सिटी’ (Burqa City) की कॉपी करने का आरोप लगा है। फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर में भी भेजा गया लेकिन जबसे उसपर चोरी करने का आरोप लगा है, तबसे ही लोग मेकर्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस बीच, ‘बुर्का सिटी’ के डायरेक्टर ने भी फिल्म ‘लापता लेडीज’ पर रिएक्ट कर दिया है।

चोरी के आरोपों से ‘लापता लेडीज’ के लेखक बिप्लव गोस्वामी काफी आहत हो गए हैं और उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर फ्रांस के डायरेक्टर Fabrice Bracq ने इस पर हैरानी और दुख जताया है।

‘लापता लेडीज’ पर ‘बुर्का सिटी’ के डायरेक्टर ने जताई हैरानी

‘बुर्का सिटी’ के डायरेक्टर ने लापता लेडीज और अपनी शॉर्ट फिल्म की समानताओं पर हैरानी जताई है। उन्होंने हाल ही में IFP को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड द्वारा उनकी फिल्म की नकल किए जाने के बारे में बात की। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने समानताओं को ध्यान में लाए जाने तक फिल्म नहीं देखी थी। उन्होंने आगे खुलासा किया कि उन्होंने दोनों फिल्मों में समानताएं देखीं और नोटिस किया कि कैसे हिंदी फिल्म की कहानी उनकी शॉर्ट फिल्म से मेल खाती है।

उन्होंने आगे बताया कि 'दयालु, प्यार करने वाले और भोले पति' और उसके बाद 'हिंसक और नीच' पति में भी कितनी समानताएं हैं। उनके मुताबिक, “अंत में प्लॉट ट्विस्ट में भी समानता है, जहां हमें पता चलता है कि महिला ने जानबूझकर अपने अपमानजनक पति से भागने का फैसला किया जो बुर्का सिटी का अहम हिस्सा था”। 

उन्होंने कहा- “जब मुझे पता चला, तो मैं हैरान और दुखी दोनों था। खासकर तब जब मुझे पता चला कि फिल्म भारत में बहुत सफल रही थी और ऑस्कर के लिए भी शॉर्टलिस्ट की गई थी। जहां तक मेरा सवाल है, मुझे उम्मीद थी और मैं इस पर चर्चा कर रहा था कि ‘बुर्का सिटी’ को एक फीचर फिल्म में बदल दिया जाए। लेकिन क्या अब यह संभव है?”

‘लापता लेडीज’ के लेखक ने आरोपों को किया खारिज

उनसे पहले, लापता लेडीज के लेखक बिप्लब गोवास्मी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान जारी किया था। उन्होंने साहित्यिक चोरी के दावों से इनकार किया और खुलासा किया कि उन्होंने 2014 में स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन के साथ फिल्म और 2018 में SWA के साथ फीचर-लेंथ स्क्रिप्ट को ‘टू ब्राइड्स’ के नाम से रजिस्टर कराया था। 

ये भी पढ़ेंः 'चुराई गई कहानी को ऑस्कर में भेजा...'; Laapataa Ladies पर लगा अरबी फिल्म को कॉपी करने का आरोप, भड़के लोगों ने लगाई क्लास

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 April 2025 at 17:29 IST